सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब-भांग की दुकानें कल से खुलेंगी सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलेगी शराब दुकानें पर आहाता बंद रहेंगे................?

जिले की सभी देशी-विदेशी win Shop तथा भांग एवं भांग घोटा की दुकानें रोज सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुली रह सकेंगीं ।  इस अवधि में भी मदिरा दुकानों से संलग्न अहातों, होटल बार, क्लब बार और रेस्तरां बार का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

चीन ने कपल्स को 3 बच्चे पैदा करने की दी अनुमति.......?

china ने ऐलान किया है कि देश में 2 बच्चे पैदा करने की नीति को खत्म कर कपल्स को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दी जाएगी। शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में हुई पोलित ब्यूरो की मीटिंग में इसे मंजूरी मिली। पिछले दशक में देश की जनसंख्या वृद्धि 1950 के दशक के बाद सबसे धीमी थी।

इंडिया : कोरोना काल मे अपना परिवार व पिता खो चुके बच्चो के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम........?

कोरोना काल मे अपना परिवार व पिता खो चुके बच्चो के लिए  केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम। सरकार 11 से 18 वर्ष के बच्चे का दाखिला होस्टल में करवाएगी, सारी फीस सब कुछ सरकार देगी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और आर्मी स्कूल में दाखिला होगा। 11 वर्ष से कम बच्चे की पढ़ाई लिखाई का खर्चा  सरकार उठाएगी, और ध्यान बाल व महिला कल्याण मंत्रायल रखेगा।  18 तक आयुष्मान भारत स्किम का पैसा सरकार भरेगी, 18 से 23 तक हर महीने के अनुसार कुल 10 लाख खर्चा जाएगा। 23 का होने पर पूरा 10 लाख मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी और जितनी फीस होगी वो खर्चा सरकार देगी साथ ही एजुकेशन लोन का ब्याज भी सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोविड के दौरान अपने माता-पिता के मृत्यु से अनाथ हुए बच्चो के लिए शुरू की गई "मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना"। इस योजना से बच्चो को 4000 प्रति माह एवं बालिकाओं की विवाह के लिए 101000 रु दिए जाने का निर्णय लिया गया।

मध्य प्रदेश में unlock 🔓 की तैयारी दो तरह की गाईडलाइन तय.........?

bhopal mp  में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आम जिंदगी को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो चली है। आगामी एक जून से बाजार खोलने की तैयारी है। इसके लिए सरकार ने खास रणनीति तो बनाई ही है साथ ही गाईड लाइन भी तय कर दी है। राज्य के 52 जिलों में से सिर्फ चार जिले इंदौर, भोपाल, सागर व मुरैना ही ऐसे है जहां पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है। बाकी 48 जिलों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से नीचे चली गई है। संक्रमण के लिहाज से इन जिलों केा दो श्रेणी में बांटा गया है, एक वे जिले जहां पांच प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण है, दूसरे पांच प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिले। दोनों के लिए अलग-अलग guidline तय की गई है। राज्य में बाजार खोलने से लेकर आम लोोगो तरह की सहूलियत दी जाए, इसके लिए आवश्यक अनुसंशाए करने मंत्री समूह बनाए गए थे। इन मंत्री समूहों ने अपनी अनुसंशाए सौंपी और उसी के आधार पर सभी जिला क्राइसिस मैनजमेंट समूहों को भिजवाया गया है। cm Shivraj  सिंह चौहान के अनुसार, इन अनुसंशाओं पर सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई...

इंडिया : अगले हफ्ते के लिए किन-किन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा कहां-कहां पर ढील.........?

केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश और himachal pradesh  पाबंदियों में कुछ ढील देने का फैसला किया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में पाबंदी को नौ जून तक बढ़ाने की घोषणा की जबकि पुडुचेरी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश के सीएम shivraj sing chowan ने कहा कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू' के प्रतिबंधों में एक जून से चरणबद्ध तरीके से छूट के बावजूद अगले हफ्ते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा. चौहान ने गांव, ब्लॉक, वार्ड और जिला स्तर की आपदा प्रबंधन समितियों की शनिवार शाम को डिजिटल बैठक में बताया कि प्रदेश में पांच प्रतिशत से अधिक और इससे कम संक्रमण दर वाले जिलों के लिए अनलॉक' के अलग-अलग दिशा-निर्देश होंगे वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पाबंदी को सात जून तक बढ़ाने की घोषणा की थीी। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पाबंदी की स...

up : में कोरोना कर्फ्यू में ढील 20 जिलों को छोड़ अन्य जगह शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन.........?

उत्तर प्रदेश unlock 🔓 की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। private company केटके कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।  मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबा...

mp : झोला छाप कहे जाने पर इंडियन फार्मासिस्ट एसोएिशन ने जताई आपत्ति.............? dr anurag sahu ने भी आपत्ति जताई ...…....?

 फार्मासिस्टों ने एक न्यूज चैनल की पत्रकार द्वारा एक फार्मासिस्ट को झोपा छाप कहे जाने का विरोध जताया है। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष अंबर चौहान ने चैनल प्रबंधन को पत्र लिखकर फार्मासिस्टों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त करने की मांग की है। चौहान के मुताबिक एक चैनल की पत्रकार ने राजस्थान के एक फार्मासिस्ट को झोलाछाप बोल कर देश के फार्मासिस्ट का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट औषधि की खोज, निर्माण, भंडारण से ले कर जरूरतमंद व्यक्ति को औषधि प्रदान करने वाला दक्ष प्रशिक्षित और डिप्लोमाधारी संवर्ग है, कोरोना जैसी हर महामारी के बचाव के लिए बनाई जाने वाली वेक्सीन की खोज एवं निर्माणकर्ता भी एक फार्मासिस्ट ही है। इतने महत्वपूर्ण कैडर के लिए इतने ओछे शब्द की आइपीए मप्र ने निंदा की है । आइपीए राष्ट्रीय पदाधिकारी इस टिप्पणी के विरोध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।

Canada स्कूल में मिले 200 से अधिक शव कुछ की उम्र 3 साल मचा हड़कंप..........

30 मई कनाडा में एक स्कूल से 215 बच्चों के शव मिले हैं जिनमें से कुछ की उम्र तो करीब तीन साल होगी। यह कभी कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय हुआ करता था।  britist लंबियाया के सैलिश भाषा बोलने वाले एक समूह फर्स्ट नेशन की प्रमुख रोसेन कैसमिर ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि जमीन के नीचे की वस्तुओं का पता लगाने वाले रडार की मदद से गत सप्ताहांत ये शव मिले। गौरतलब है कि 19वीं सदी से 1970 year  तक फर्स्ट नेशन के 150,000 से अधिक बच्चों को उन्हें कनाडाई समाज में अपनाने के कार्यक्रम के तौर पर सरकार के वित्त पोषण वाले ईसाई स्कूलों में पढ़ना होता था। उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तन के लिए विवश किया जाता और अपनी मातृ भाषा बोलने नहीं दी जाती थी। कई बच्चों को पीटा जाता था तथा उन्हें अपशब्द कहे जाते और ऐसा बताया जाता है कि उस दौरान 6,000 बच्चों की मौत हो गयी थी। ट्रूथ एंड रिकांसिलिएशन कमीशन ने 5 year संस्थान में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर विस्तृत रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया गया कि दुर्व्यवहार एवं लापरवाही के कारण कम से कम 3200 बच्चों की मौत हो गई। इसमें बताया गया क...

थाना बेलबाग अन्तर्गत घोडा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा......लुटरों को गिरफ्तार कर छीना हुआ मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद कुमार चैबे............

थाना बेलबाग अन्तर्गत घोडा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा , छीना हुआ मोबाईल एवं चोरी की मोटर सायकिल जप्त , दोनों लुटेरों सहित घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जो चोरी की थी देने वाला भी गिरफ्तार     थाना  बेलबाग में  दिनाॅक 14-5-21 को दोपहर 3-45 बजे किशन बरमैया उम्र 36 वर्ष निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती, बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दवा कम्पनी मे प्राईवेट काम करता है, आज दोपहर लगभग 1-15 बजे घर से फोन पर बात करते हुये तहसील चैक तरफ आ रहा था, जेसे ही घोडा अस्पताल से थेाडा आगे पहुंचा तभी एक मोटर सायकिल सवार 2 लडके आये और पीछे बैठे लडके ने जबरदस्ती उसके दाहिने हाथ से उसका नीले रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये का छीन लिया और तेजी से तहसील चैक तरफ भाग गये, दोनों लडकों की उम्र 20-25 वर्ष होगी, पीछे बैठा लडका गे्र रंग की शर्ट पहने था, रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 279/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।                    पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुग...

धनलक्ष्मी कम्पनी द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन के विरुद्ध याचिका पर एनजीटी ने की सुनवाई........

रमाकांत कौरव की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्ता प्रभात यादव ने माननीय न्यायालय के समक्ष पूरे मामले का विस्तृत पक्ष रखा। नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के माननीय न्यायधीश द्वारा पूरा पक्ष सुनते हुए फैसला सुरक्षित रखा गया।  राजनीतिक क्रांति प्रतिनिधि नरसिंहपुर एनजीटी न्यायालय दिल्ली की जस्टिस शिव कुमार सिंह एवं डॉ. अरुण कुमार वर्मा की प्रिंसिपल बेंच द्वारा करेली निवासी पकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांकीका पर नरसंहपुर जिले की रेत वेकेदार कम्पनी धनलक्ष्मी नदियों में किये जा रहे उत्खनन के मामले में सुनवाई की गई। चिकाकर्ता की तरफ से पूरे मामले को सभी तथ्यों को माननीय न्यायालय के समक्ष रखा NATIONAL GREEN TRIBUNAL  गौरतलब है कि नरसिंहपुर जिला रे के अवैध उत्खनन को लेकर प्रदेश में वीडियो आये दिन सामने आते रहते हैं। एक ओर जहां पर्यावरण मंजूरी की शर्तों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यहां जिले की रेल ठेकेदार कम्पनी करते हुए धन नर्मदा सहित अन्य नदियों में जमकर पर अवैध खनन के रों किया जा रहा है  जिले में आये दिन सोधी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अनेकों शिकायतें की जा चुकी है इसक...

mp high court:- किसी भी नागरिक को मास्क नहीं पहनने या लॉकडाउन की शर्तों का पालन नहीं करने पर शारीरिक दंड नहीं दिया जाना चाहिए............?

🟤 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार (27 मई) ने अपने एक पुराने निर्देश को दोहराया कि कोई भी नागरिक, जिसने मास्क नहीं पहना है या सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं करता है या लॉकडाउन* की शर्तों का पालन नहीं करता है, उसकी पिटाई नहीं की जानी चाहिए या शारीरिक दंड नहीं दिया जाना चाहिए।  ⚫ चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और ज‌स्ट‌िस अतुल श्रीधरन की खंडपीठ ने उक्त टिप्पणी पुलिस अधीक्षक,* इंदौर को पुलिस द्वारा की गई ज्यादती और पिटाई की शिकायतों पर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए की। 🔵 ओशीन शर्मा और अन्य द्वारा दायर जनहित याचिका में पुलिस स्टेशन - परदेशीपुरा, इंदौर में तैनात* दो पुलिस कांस्टेबलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई थी, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए निर्दोष रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा था।  🟢याचिकाकर्ताओं ने प्रतिवादियों को स्वतंत्र समिति या शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्देश देने की प्रार्थना की थी, जो पुलिसकर्मियों के ज्यादतियों के खिलाफ शिकायतों की ज...

Pfizer का दावा उसकी वैक्सीन भारत में मौजूद कोविड वेरिएंट और भारतीय लोगों पर अधिक प्रभावशाली..........

फाइजर वैक्सीन 12 साल के बच्चों से लेकर बडों तक के लिए उपयुक्त- फाइजर ने साथ ही ये दावा भी किया है कि उसकी वैक्सीन सभी के लिए उपयुक्त है। कंपनी के अनुसार उनकी वैक्सीन 12 साल के बच्चे से लेकर बडों तक सभी को लगाई जा सकती है। उनके अनुसार एक माह तक उनकी वैक्सीन 2-8 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखी जा सकती है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों पर उच्च प्रभाव दिखा रही है वैक्सीन- फाइजर ने बताया है कि उनकी वैक्सीन की दो डोज भारतीय मूल के लोगों पर उच्च प्रभाव दिखा रही है। कंपनी ने भारत सरकार को बताया है कि हाल ही में इंग्लैंड में पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड phe द्वारा किए गए अवलोकन अध्ययन में 26 प्रतिशत लोग भारतीय या ब्रिटिश भारतीय थे। जिनपर उनकी वैक्सीन के उच्च प्रभाव दिखाने के नतीजे सामने आए हैं। 22 मई को खत्म हुए इस अध्ययन में कोरोनावायरस के बी.1.617.2 वेरिएंट के खिलाफ 87.9 प्रतिशत तक उच्च प्रभावशीलता दिखाई है। यही वैरिएंट हाल ही में सबसे अधिक भारत में रिपोर्ट किया गया है।

जून में बैंक Bank Holiday in June 9 days बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों की लिस्ट देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं.........

कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट 6 जून- रविवार 12 जून- दूसरा शनिवार 13 जून- रविवार 15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे) 20 जून- रविवार 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे) 26 जून- दूसरा शनिवार 27 जून- रविवार 30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

गोलियों से दहला शहपुरा,शहपुरा भिटोनी के पड़ाव रेत नाके पर मारी गोली............

गोलियों से दहला शहपुरा, शहपुरा भिटोनी के पड़ाव रेत नाके पर मारी गोली, भाजपा युवा नेता को रेत नाके पर रॉयल्टी स्टाफ ने गोली मारी,  जबड़े को चीरते हुए बाहर निकली गोली, भाजपा नेता ठाकुर दीपक सिंह को मारी गोली, रॉयल्टी स्टाफ ने मामूली विबाद में  चलाई गोली, 12 बोर बंदूक से सीधे कनपटी में मारी गोली, घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में किया भर्ती, अस्पताल के बाहर लगा युवाओं का जमावड़ा, सूचना पर पहुँची ओमती पुलिस।

जॉय स्कूल के संचालक, पत्नी, कैप्टन बेटे पर बहू से मारपीट प्रताडऩा के चलते एफआइआर...........

एमपी जबलपुर joy  स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन, उनकी पत्नी नीनू मेबन और टेरेटोरियल army बतौर कैप्टन पदस्थ उनके बेटे तनय  मेबन के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने रविवार को विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। यह प्रकरण तनय की पत्नी और सेना की पूर्व कैप्टन आदर्श नगर निवासी आकांक्षा अरोरा (32) ने दर्ज कराई है। आकांक्षा ने पति पर जान लेने की कोशिश और सास व ससुर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर निवासी आकांक्षा अरोरा सेना में इन्फ्रेन्ट्री में कैप्टन के पद पर पदस्थ थी। वर्ष 2017 में उनकी शादी जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन और नीनू मेबन के बेटे तनय इशाक्य मेबिन से हुई। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था तभी 30 अक्टूबर 2018 को आकांक्षा की नजर पति के लैपटॉप पर पड़ी। आकांक्षा ने उसमें पति तनय की अन्य युवतियों के साथ वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग देखी। आकांक्षा ने विरोध किया, तो तनय ने पहले उससे मारपीट की और फिर दोबारा ऐसा करने की बात कहते हुए माफी मांगी। तनय की महू पोस्टिंग हुई, तो आकांक्षा उसके पास रहने गई। वहां उसने देखा कि पति दूसरी ...

mp Highcourt सहमति से किया अप्राकृतिक संभोग नहीं आता धारा 377 की श्रेणी में.........

एमपी highcourt पत्नी द्वारा दर्ज कराए मामले में हाईकोर्ट ने दी आरोपी पति को जमानतजमानत पत्नी द्वारा दहेज एक्ट सहित अप्राकृतिक कृत्य के तहत अपने पति के खिलाफ दर्ज कराए गए अपराध में आरोपी पति को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ के समक्ष आरोपी पति की ओर से अधिवक्ता यश सोनी ने कोर्टी में कहा कि सहमति से किया गया अप्राकृतिक संभोग धारा 377 की श्रेणी में नहीं आता है। एकलपीठ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण व अन्य मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए आरोपी को 50 हजार के रिहा करे । निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए हैं। एकलपीठ ने मामले में जेल प्रशासन को निर्देशित किया है वह कोविड- 19 नियमों के तहत ही आवेदक को रिहा करे। यह जमानत अर्जी बैतूल निवासी नवीन उर्फ पुनेश की ओर से दायर की गई थी। जिसमें उसके खिलाफ बैतूल के कोतवाली थाने में दर्ज 498ए, 406/34, 377 के खिलाफ दर्ज प्रकरण पर 4 अप्रैल 2021 को हुई गिरफ्तारी पर जमानत प्राप्त करने दायर की गई थी। मामले में आवेदक की ओर से अधिवक्ता यश सोनी ने सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांतों का हवाला देते हुए...

पत्नी की शिकायत पर होटल में महिला के साथ रंगरलियां मना रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने पकड़ा..........

थाना प्रभारी जसकरन सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता व उसके साथ पकड़ी गई महिला के खिलाफ section 109 के तहत मामला दर्जकर लिया है। दोनों को एसडीएम की अदालत में पेश किया जाएगा।  उधर, इकट्ठी हुई भीड़ में से किसी ने दबिश के दौरान पकडे़ गए कांग्रेस नेता व उसके साथ पकड़ी गई महिला का वीडियो वायरल कर दिया।  जबकि advocate कुलवंत राय गोयल ने कहा कि किसी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना कानूनी जुर्म है। उन्होंने कहा कि दोनों एक रूम के अंदर थे और दोनों बालिग थे और दोनों में सहमति थी इसलिए पुलिस section 109 के तहत मामला भी दर्ज नहीं कर सकती।  इसके अलावा पुलिस की हाजिरी में जिसने वीडियो बनाकर वायरल किया है वह तो आरोपी बनता ही है साथ में वह पुलिस वाले भी आरोपी बनते हैं।  advocate goyal  ने बताया कि जहां तक तलाक लेने वाले पति पत्नी जब म्यूचुअल डायवोर्स लेने के लिए अदालत जाते हैं तो उनके नाम तक नोटिस बोर्ड पर नहीं लिखे जाते गुप्त रखे जाते हैं  इसी तरह किसी का खासकर लड़की का वीडियो वायरल करना कानूनी जुर्म है।

earth 🌍 वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी कहा- वैक्‍सीनेशन को तेजी से बढ़ाया नहीं गया तो 6 से 8 महीने में दिखेगी कोरोना की तीसरी लहर............

  हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा कि इस समय देश के ज्‍यादातर लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है यही कारण है कि अब कोरोना का ग्राफ नीचे जाता दिखाई दे रहा है ऐसे में समय रहते उन्‍हें कोरोना वैक्‍सीन नहीं दी गई तो लोगों के अंदर anti body समाप्त होने लगेगी और संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगेगा ऐसे में टीकाकरण अभियान को और तेज करने की जरूरत है  इसके साथ ही आने वाले कुछ महीनों में कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार नियमों का पालन सख्‍ती से कराए जाने की जरूरत है ‍उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्‍यान नहीं दिया तो छह से आठ महीने में तीसरी लहर आने की पूरी संभावना है बता दें कि केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने पहले ही चेताया है कि देश में तीसरी लहर आएगी कई रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि पहली लहर बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हुई थी।  दूसरी लहर का असर सबसे ज्‍यादा युवाओं को हुआ था जबकि तीसरी लहर बच्‍चों के लिए खतरनाक साबित होगी वैज्ञानिकों के मुताबिक देश में तीसरी लहर आएगी लेकिन अभी अनुमान लगाना मुश्किल है कि इसका ...

किसानों के लिए वरदान, पीएम मोदी ने DAP खाद पर बढ़ाई 140 % सब्सिडी...........

up के कृषि मंत्री शाह  ने बताया कि केन्द्र सरकार ने DAP खाद के लिए सब्सिडी को प्रति बैग 500 रुपये से 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपये करने का निर्णय लिया है. ऐसा होने से किसानों को डीएपी बोरी 2400 रुपये के बजाए अब पहले की ही तरह 1200 रुपये में मिलेगी इसके अलावा उन्होंने बताया कि coved 19 महामारी के इस दौर में खाड़ी देशों ने DAP  खाद के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें काफी बढ़ा दी हैं जिसकी वजह से डीएपी खाद की एक बोरी की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. लिहाजा किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने सब्सिडी में 140 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी का फैसला किया है  इस बीच राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से किसान व्यापक स्तर पर लाभान्वित होंगे  डीएपी खाद की प्रति बोरी सब्सिडी की राशि में इससे पहले कभी भी एक बार में इतनी वृद्धि नहीं की गई है।

योगी सरकार कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी...….......?

राज्य सरकार ने बुधवार को यह फैसला लिया। उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि ऐसे बच्चे जो अनाथ और निराश्रित हो गये हैं, वह राज्य की संपत्ति हैं। सरकारी योजना के तहत कोरोना वायरस के कारण जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है।  भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही इस योजना के तहत बच्चों की देखभाल का जिम्मा उठाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को (बीते 24 घंटों के दौरान) कोरोना वायरस संक्रमण के 7,336 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मिले मामलों से बहुत ज्यादा रही। राज्य में बुधवार को 19,669 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने कहा 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का vaxcean  जा रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,21,67,184 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,94,726 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।

मौसम अलर्ट ........? चक्रवात ‘ताउते’ का पड़ेगा असर, आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना.....…..

मौसम विभाग के मुताबिक 19 may को उत्तर भारत में बारिश हो सकती है मौसम विभाग ने हिमाचल हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है इसके साथ ही पंजाब, पूर्वी up और उत्तरी राजस्थान में भी व्यापक बारिश की संभावना व्यक्त की है। चक्रवात ताउते के कारण कई राज्यों में काफी नुकसान हुआ है gujrat में चक्रवात ताउते से जुड़ी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की जान चली गई । जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए साथ ही कई घरों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।