इंडिया : कोरोना काल मे अपना परिवार व पिता खो चुके बच्चो के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम........?
सरकार 11 से 18 वर्ष के बच्चे का दाखिला होस्टल में करवाएगी, सारी फीस सब कुछ सरकार देगी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और आर्मी स्कूल में दाखिला होगा। 11 वर्ष से कम बच्चे की पढ़ाई लिखाई का खर्चा सरकार उठाएगी, और ध्यान बाल व महिला कल्याण मंत्रायल रखेगा।
18 तक आयुष्मान भारत स्किम का पैसा सरकार भरेगी, 18 से 23 तक हर महीने के अनुसार कुल 10 लाख खर्चा जाएगा। 23 का होने पर पूरा 10 लाख मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी और जितनी फीस होगी वो खर्चा सरकार देगी साथ ही एजुकेशन लोन का ब्याज भी सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोविड के दौरान अपने माता-पिता के मृत्यु से अनाथ हुए बच्चो के लिए शुरू की गई "मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना"। इस योजना से बच्चो को 4000 प्रति माह एवं बालिकाओं की विवाह के लिए 101000 रु दिए जाने का निर्णय लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें