पत्नी की शिकायत पर होटल में महिला के साथ रंगरलियां मना रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने पकड़ा..........
थाना प्रभारी जसकरन सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता व उसके साथ पकड़ी गई महिला के खिलाफ section 109 के तहत मामला दर्जकर लिया है। दोनों को एसडीएम की अदालत में पेश किया जाएगा।
उधर, इकट्ठी हुई भीड़ में से किसी ने दबिश के दौरान पकडे़ गए कांग्रेस नेता व उसके साथ पकड़ी गई महिला का वीडियो वायरल कर दिया।
जबकि advocate कुलवंत राय गोयल ने कहा कि किसी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना कानूनी जुर्म है।
उन्होंने कहा कि दोनों एक रूम के अंदर थे और दोनों बालिग थे और दोनों में सहमति थी इसलिए पुलिस section 109 के तहत मामला भी दर्ज नहीं कर सकती।
इसके अलावा पुलिस की हाजिरी में जिसने वीडियो बनाकर वायरल किया है वह तो आरोपी बनता ही है साथ में वह पुलिस वाले भी आरोपी बनते हैं।
advocate goyal ने बताया कि जहां तक तलाक लेने वाले पति पत्नी जब म्यूचुअल डायवोर्स लेने के लिए अदालत जाते हैं तो उनके नाम तक नोटिस बोर्ड पर नहीं लिखे जाते गुप्त रखे जाते हैं
इसी तरह किसी का खासकर लड़की का वीडियो वायरल करना कानूनी जुर्म है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें