सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जॉय स्कूल के संचालक, पत्नी, कैप्टन बेटे पर बहू से मारपीट प्रताडऩा के चलते एफआइआर...........

एमपी जबलपुर joy  स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन, उनकी पत्नी नीनू मेबन और टेरेटोरियल army बतौर कैप्टन पदस्थ उनके बेटे तनय  मेबन के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने रविवार को विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। यह प्रकरण तनय की पत्नी और सेना की पूर्व कैप्टन आदर्श नगर निवासी आकांक्षा अरोरा (32) ने दर्ज कराई है। आकांक्षा ने पति पर जान लेने की कोशिश और सास व ससुर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर निवासी आकांक्षा अरोरा सेना में इन्फ्रेन्ट्री में कैप्टन के पद पर पदस्थ थी। वर्ष 2017 में उनकी शादी जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन और नीनू मेबन के बेटे तनय इशाक्य मेबिन से हुई। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था तभी 30 अक्टूबर 2018 को आकांक्षा की नजर पति के लैपटॉप पर पड़ी। आकांक्षा ने उसमें पति तनय की अन्य युवतियों के साथ वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग देखी। आकांक्षा ने विरोध किया, तो तनय ने पहले उससे मारपीट की और फिर दोबारा ऐसा करने की बात कहते हुए माफी मांगी।
तनय की महू पोस्टिंग हुई, तो आकांक्षा उसके पास रहने गई। वहां उसने देखा कि पति दूसरी युवतियों से बातचीत करता था। ऑनलाइन गिफ्ट भेजे जाते थे। तनय उनकी तस्वीरें भी अपने पास रखता था। आकांक्षा ने फिर विरोध किया, तो उससे मारपीट की गई। सात नवम्बर को आकांक्षा और तनय पन्ना घूमने गए, तो वहां भी तनय ने आकांक्षा से मारपीट की। इसके बाद 28 नवम्बर 2020 को भी उसका गला दबाने का तनय ने प्रयास किया। 
25 दिसम्बर 2020 को तनय और आकांक्षा का फोन पर विवाद हो गया। उसके बाद 27 दिसंबर को आकांक्षा मायके चली गई। मायके जाने के बाद भी सास ससुर और पति उसे फोन कर धमका रहे थे।
छोड़ी थी नौकरी तनय की पोस्टिंग गयाजी में हुई, तो आकांक्षा उसके पास रहने पहुंची। वे क्वार्टर में रहते थे। वहां भी सात नवम्बर 2018 को तनय ने आकांक्षा से मारपीट की। ससुर अखिलेश और सास नीनू के दबाव में आकांक्षा को 11 सितम्बर 2019 को नौकरी छोडऩी पड़ी। उसके बाद पति समेत सास ससुर उसे प्रताडि़त करने लगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।