सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

थाना बेलबाग अन्तर्गत घोडा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा......लुटरों को गिरफ्तार कर छीना हुआ मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद कुमार चैबे............

थाना बेलबाग अन्तर्गत घोडा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा , छीना हुआ मोबाईल एवं चोरी की मोटर सायकिल जप्त , दोनों लुटेरों सहित घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जो चोरी की थी देने वाला भी गिरफ्तार
 
  थाना  बेलबाग में  दिनाॅक 14-5-21 को दोपहर 3-45 बजे किशन बरमैया उम्र 36 वर्ष निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती, बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दवा कम्पनी मे प्राईवेट काम करता है, आज दोपहर लगभग 1-15 बजे घर से फोन पर बात करते हुये तहसील चैक तरफ आ रहा था, जेसे ही घोडा अस्पताल से थेाडा आगे पहुंचा तभी एक मोटर सायकिल सवार 2 लडके आये और पीछे बैठे लडके ने जबरदस्ती उसके दाहिने हाथ से उसका नीले रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये का छीन लिया और तेजी से तहसील चैक तरफ भाग गये, दोनों लडकों की उम्र 20-25 वर्ष होगी, पीछे बैठा लडका गे्र रंग की शर्ट पहने था, रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 279/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।  
              
  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती के अस्वस्थ होने के कारण प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक  ओमती श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद चैबे के नेतृत्व मे   गठित  टीम के द्वारा मोबाईल छीनने वाले लुटेरों में पकडने मे सफलता हासिल हुई है।  

                गठित टीम द्वारा सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सी.सी.टीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये वंश ऊर्फ पिल्लू बेन  उम्र 18 साल निवासी आगा चैक दुर्गा मंदिर के पीछे भडपुरा थाना लार्डगंज एवं करण बाल्मीक पिता अरविन्द  बाल्मीक उम्र 23 साल निवासी   भडपुरा थाना लार्डगंज  को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मोबाईल छीनना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ वीवो कम्पनी का मोबाईल जप्त करते हुये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकिल  युवराज कसरा  की होना बताये, युवराज कसरा पिता रक्कू करसा उम्र 18 साल निवासी आगा चैक उजारपुरवा थाना लार्डगंज नेे  मोटर सायकिल के सम्बंध पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया मोटर सायकिल जप्त कर उक्त मोटर सायकिल चोरी के होने के संदेह पर आरोपी युवराज कसरा के विरूद्ध प्रथक से धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

 उल्लेखनीय भूमिका -  लुटरों को गिरफ्तार कर छीना हुआ मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद कुमार चैबे   उप निरीक्षक  नवीन नामदेव, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत,  मनीष सिंह, रोहित, राजेश मातरे, योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।