mp : झोला छाप कहे जाने पर इंडियन फार्मासिस्ट एसोएिशन ने जताई आपत्ति.............? dr anurag sahu ने भी आपत्ति जताई ...…....?
फार्मासिस्टों ने एक न्यूज चैनल की पत्रकार द्वारा एक फार्मासिस्ट को झोपा छाप कहे जाने का विरोध जताया है। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष अंबर चौहान ने चैनल प्रबंधन को पत्र लिखकर फार्मासिस्टों पर की गई
अपमानजनक टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त करने की मांग की है। चौहान के मुताबिक एक चैनल की पत्रकार ने राजस्थान के एक फार्मासिस्ट को झोलाछाप बोल कर देश के फार्मासिस्ट का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट औषधि की खोज, निर्माण, भंडारण से ले कर जरूरतमंद व्यक्ति को औषधि प्रदान करने वाला दक्ष प्रशिक्षित और डिप्लोमाधारी संवर्ग है, कोरोना जैसी हर महामारी के बचाव के लिए बनाई जाने वाली वेक्सीन की खोज एवं निर्माणकर्ता भी एक फार्मासिस्ट ही है। इतने महत्वपूर्ण कैडर के लिए इतने ओछे शब्द की आइपीए मप्र ने निंदा की है । आइपीए राष्ट्रीय पदाधिकारी इस टिप्पणी के विरोध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें