सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्यप्रदेश में कोरोना हुआ कंट्रोल, रविवार का कोरोना कर्फ्यू किया समाप्त……..

मध्यप्रदेश में कोरोना हुआ कंट्रोल, रविवार का कोरोना कर्फ्यू किया समाप्त मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव थमते जा रहे है जिसे देखकर रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है,रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा,अब रविवार को दुकानें कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेगीं,वेक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है,यह अभियान निरंतर जारी रहेगा

Bank Holiday : july महीने में इतने दिन बंद रहेगा आपका बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट………

इस महीने तीन दिन की छुट्टियों में दो दिन दो शनिवार की छुट्टी है. इसके अलावा एक दिन बैंक बकरीद के मौके पर बंद रहेंगे. तारीख के हिसाब से देखें तो 10 जुलाई, 21 जुलाई और 24 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे. 

जमीन एवं रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे आधा दर्जन घर …… न्याय करता है वाराणसी संवाददाता एडवोकेट आशीष के पाठक की रिपोर्ट

जमीन एवं रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे आधा दर्जन घर पुलिस ने कुछ लोगों किया गिरफ्तार वाराणसी आज गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन कब्जा एवं रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट लाठी डंडा चली जिस से आधा दर्जन पुलिस व महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई यह सब घटना पुलिस के सामने हो हो रही थी और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवाईपुर गांव निवासी मोतीलाल 70 वर्ष मुन्नीलाल 72 वर्ष संजय पटेल 40 वर्ष लालगढ़ पटेल 50 वर्ष छेदी पटेल एवं तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गए बताया जाता है कि मुन्नीलाल पटेल की घर के सामने ग्राम सभा की जमीन है जहां पर पड़ोस के लोचन पांडे कमलेश पांडे इत्यादि गढ़ गुरुवार की सुबह 8:00 बजे ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनवा रहे थे वही रास्ता अवरुद्ध कर मकान निर्माण करा रहे थे खबर मिलते ही मुन्नी लाल मोती लाल पटेल अपने परिवार जन के साथ मौके पर पहुंच गए और अवैध रूप से हो रहे मकान को रोकने की कोशिश करने लगे वाद विवाद होते होते हैं मामला अधिक गर्म हो गया घटना की जानकारी मुन्नी लाल...

सरकार ने बताया, क्यों आती हैं कोविड-19 की नई लहरें.........

Dr वी. के. पॉल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में बताया कि कोविड- 19 की नई लहर आने का पहला कारण वायरस की प्रसार क्षमता है जबकि दूसरा यह कि टीका नहीं लगवाने पर लोग अतिसंवेदनशील होस्ट बन जाते हैं।  बकौल पॉल तीसरा कारण virus 🦠 के म्यूटेशन के बाद इसकी पारगमन क्षमता और चौथा कारण वायरस के फैलने के लिए अवसर देना है।

बक्सवाहा जंगल में हीरा खदान की अनुमति मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल नई दिल्ली ने दिये निर्देश....?

 Home / टॉप न्यूज़ टॉप न्यूज़ देश बक्सवाहा जंगल में हीरा खदान की अनुमति मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल नई दिल्ली ने दिये निर्देश…एस्सेल माइनिंग कंपनी शपथ पत्र के साथ 15 दिनों में स्थिति स्पष्ट करे। NEWS   INVESATIGATION छतरपुर  के बक्सवाहा जंगल में हीरा खदान वाले मामले मैं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के पीजी नाथ पांडे ने एडवोकेट प्रभात यादव के माध्यम से एनजीटी में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई आज हुई जिसमें एनजीटी ने ठेका लेने वाली कंपनी एस्सेल माइनिंग कंपनी को 15 दिन के अंदर शपथ पत्र पर सारी स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है. याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी करते हुए एड. प्रभात यादव ने बताया की यह याचिका मुखतः पर्यावरण को बचाने के लिए दायर की गई है, कलेक्टर छतरपुर मे कॉम्पैसेंटरी फॉरेस्टेशन हेतु आदेश दिये है, लेकिन वह अपूर्ण है, अब वनभूमी को डायवर्ट करने की प्रक्रिया जारी है, पर्यावरण को क्षति पहुंचने की आशंका है। अत: एन्वायरमेंट क्लीयरेंस नहीं दिया जाये। एस्सेल कम्पनी की ओर से सुनवाई के दौरान तर्क प्रस्तुत किया गया की पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा, इस हेतु आवश्यक अनुम...

किसानों को तोहफा तुअर, उड़द और तिल की MSP बढ़ी, कैबिनेट से मिली मंजूरी........?

cabenate  बुधवार को विपणन सीजन 2021-22 के लिए खरीफ फसलों के लिए MSP को मंजूरी दी है।  केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है. तिल में 452 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है  वहीं अरहर और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है।  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का MSP को उत्पादन लागत के 1.5 गुना अथवा उत्पादन लागत पर कम से कम 50 फीसदी मुनाफा के स्तर पर निर्धारित करने की दिशा में एक क्रन्तिकारी फैसला है।

कोवैक्सीन के लिए अधिकतम ₹1410/डोज़, कोविशील्ड के लिए ₹780/डोज़ ले सकेंगे निजी अस्पताल....…?

केंद्र सरकार ने मंगलवार को निजी hospital में कोविड 19 वैक्सीन  की डोज़ की कीमत निर्धारित कर दी।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोवैक्सीन की अधिकतम कीमत 1,410 ₹ प्रति डोज़ कोविशील्ड की 780 ₹ प्रति डोज़ और स्पूतनिक वी की 1,145 ₹ प्रति डोज़ तय की गई है। कीमतों में 160 ₹ सर्विस चार्ज भी शामिल है।

अधिवक्ता कल्याण निधी की राशि से 50 प्रतिशत की राशि प्रदान किये जाने अथवा उक्त राशि ऋण के रूप में प्रदान किये जाने की मांग.........?

जैसा कि आपको विदित है कि मार्च 2020 से विधि व्यवसाय लगभग बंद पड़ा है, एवं अधिवक्ताओं का एक बड़ा वर्ग इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि जिन अधिवक्ताओं का विधि व्यवसाय उनके भरण-पोषण का साधन है, इस महामारी से पूरी तरह टूट चुका है,  अधिवक्ता नियमावली के कारण वह कोई अन्य व्यवसाय भी नहीं कर सकता है, इस विषम स्थिति में अधिवक्ताओं का परिवार भी स्वाथ्य एवं आर्थिक कारणों के कारण अवसाद में है। महोदय, ये बातें सर्वविदित है, एवं इस ज्ञापन में इसका उल्लेख करना एक मात्र औपचारिकता है, इस महामारी में हमारे अनेको अधिवक्तागणों का स्वर्गवास भी हो चुका है, उन अधिवक्तागणों के परिवारजन आज किस दयनीय अवस्था में है, यह उल्लेख किया जाना, इस पत्र में शब्दों के माध्यम से संभव नहीं है। यह महामारी बहुत ही गंभीर और भयावह है, जिसका समय पर उपचार होना आवश्यक है, और प्रायवेट अस्पतालों में उपचार अत्यंत महंगा है,  अब तक जिन अधिवक्ताओं के पास जो भी जमा पूंजी थी, सब समाप्त हो चुकी है, अब तो कुछ अधिवक्ताओं के समक्ष भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है, लगभग 2 वर्ष से आर्थिक तंगी से...

Jabalpur माननीय अध्यक्ष जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के.........

mp  : jabalpur : माननीय अध्यक्ष जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के श्री  सुधीर नायक  एवम्  श्री रहमान अली अधिवक्ता श्री मनीष मिश्रा श्री आशीष पाण्डेय जी  तथा वरिष्ठ मुंशी  श्री  हरिनारायण कहार जी के द्वारा हाईकोर्ट तथा जिला न्यायालय में कार्यरत मुंशी व टायपिस्टों को राशन का वितरण किया गया ।  अधिवक्ता लिपिक संघ के सभी सदस्यों तथा जिला न्यायालय में कार्यरत मुंशी व टाइपिस्टों द्वारा उनका हार्दिक हार्दिक अभिनन्दन करता है ।

DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट को दी स्पुतनिक-वी बनाने की अनुमति वैक्सीन की होगी जल्द होगी पूर्ति....…......?

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने GCGI ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से भारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगी जिस पर DCGI ने स्पुतनिक-वी के निर्माण के लिए सीरम को मंजूरी दे दी है।  DCGI  : drug control of india  की मंजूरी मिलने के बाद सीरम भारत में स्पुतनिक-वी का निर्माण कर सकेगा. डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के एग्जामिनेशन टेस्ट और एनालिसिस के साथ निर्माण की इजाजत दी है। serum पहले से ही कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रही है. लेकिन अब यह कंपनी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक का भी प्रोडक्शन करेगी । सीरम इंस्टीट्यूट ने टेस्ट एनालिसिस और एग्जामिनेशन के लिए डीसीजीआई के पास आवेदन किया था।

5G नेटवर्क मामला हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका खारिज की लगाया इतने लाख का जुर्माना.........?

अभिनेत्री जूही चावला की तरफ से 5 G तकनीक के खिलाफ दायर याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका में दावा किया गया था कि 5 G  वायरलेस तकनीक योजनाओं से मनुष्यों पर गंभीर अपरिवर्तनीय प्रभाव और पृथ्वी के सभी पारिस्थितिक तंत्रों को स्थायी नुकसान पहुंचने का खतरा है । Delhi हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है और इस वजह से जूही चावला पर ₹20 लाख का जुर्माना लगाया जाता है जूही चावला की याचिका पर फैसला देते हुए  Delhi High court कहा कि इनकी याचिका में सिर्फ कुछ ही ऐसी जानकारी है जो सही है बाकी सिर्फ कयास ही लगाए गए हैं और संशय जाहिर किया गया है।  कोर्ट ने इसके साथ ही जूही चावला से कहा कि वह इस मामले में नियमों के साथ से जो कोर्ट फीस बनती है वह भी कोर्ट में जमा करें। कोर्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस मुकदमे को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर किया गया था और इसी वजह से जूही चावला ने सुनवाई का लिंक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था । court : -  दिल्ली पुलि...

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में साहू समाज खड़ा करेगा अपना उम्मीदवार.....?

जबलपुर। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश में साहू समाज की 14 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी राजनीतिक दलों द्वारा साहू समाज को उपेक्षित किया जाता रहा है। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा एवं 230 विधानसभा में से एक भी साहू समाज का सदस्य नहीं है। सभी.. दलों ने साहू समाज को वोट बैंक ही समझा है।  साहू समाज मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करके साहू समाज में राजनीतिक चेतना की शुरुआत करेगा। उन्होंने खंडवा लोकसभा के सभी समाज के मुखिया एवं मतदाताओं से आग्रह किया है कि साहू समाज के उम्मीदवार को अपना वोट देकर सहयोग दें। रविकरण साहू ने भाजपा प्रदेश संगठन से आग्रह किया है कि खंडना लोकसभा सीट REPLY पर साहू समाज का ही प्रत्याशी।

जानें कौन है विनोद दुआ जिनके खिलाफ राजद्रोह का केस सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द........?

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ को supremcourt से  बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ शिमला में दर्ज राजद्रोह का मामाल रद्द कर दिया है। बता दें कि एक बीजेपी नेता की शिकायत के आधार पर विनोद दुआ पर दिल्ली दंगों पर केंद्रित उनके एक यूट्यूब शो को लेकर हिमाचल प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द कर दिया है। उनके खिलाफ एफआईआर में फर्जी खबरें फैलाने ,  लोगों को भड़काने ,  मानहानिकारक सामग्री प्रकाशित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। कोर्ट ने राजद्रोह के मामले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामला रद्द करते हुए कहा कि अनुभवी पत्रकारों पर राजद्रोह केस दर्ज करने से पहले हाईकोर्ट जज वाली कमिटी से मंजूरी ली जाए। जानें क्या है पूरा मामला दरअसल, विनोद दुआ के utube  कार्यक्रम  द विनोद दुआ शो’ को लेकर बीजेपी नेता श्याम ने एफआईआर दर्ज कराई थी। बीजेपी नेता का कहना है कि दुआ ने अपने शो में पीएम मोदी पर वोट पाने के खातिर मौत और आतंकी हमलों का इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाए है। बीजेपी नेता का कहना है कि इसतरह के कार्यक्र...

आज हिंदू धर्म रक्षा मंच का जिला कमेटी की घोषणा ............?

आज हिंदू धर्म रक्षा मंच का जिला कमेटी की घोषणा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्री संत कुमार घोष जी के निर्देशानुसार आज किया गया कमेटी में  15 लोगों का स्थान दिया गया जिसमें  प्रशांत कुमार शेखर को जिला संयोजक एवं तीन  सहसंयोजक गौतम पासवान महादेवगंज , देवाशीष यादव ,कान्हैया मंडल ,राजमहल चार  महामंत्री रौशन कुमार चौरसिया  सरकंडा राजमहल  ,कुणाल विक्रम उर्फ सोनू सिंह बोरियों ,सोनू कुशवाहा बरहरवा, अनिमेष यादव राजमहल कशवा,और चार   जिला मंत्री मणिकांत ठाकुर मंडरो , चंकी पांडे राजमहल भैसमारी  अमित भारती बड़हरवा , अनीष कुमार मंडल,मनहारीटोल  उधवा एवं सोशल मीडिया प्रभारी पवन गोस्वामी  गुदाराघाट राजमहल सहा मिडिया प्रभारी दीपक साहा तेतुलिया  तीनपहर  को बनाया गया जो कि साहिबगंज जिला का पहला  जिला कमेटी की घोषणा हुई है यही जिला कमेटी पूरे साहिबगंज जिला को मजबूत कर  एवं  प्रखंड कमेटी के निर्माण  करेंगे । और बहुत जल्द संरक्षक व प्रभारी कि घोषणा नवनिर्वाचित जिला संयोजक प्रशांत कुमार शेखर व प्रदेश के निर्देशानुसार घो...

up लाइनमेन की करंट लगने से मौत के बाद अधिकारी गिरफ्तार ..........?

चरथावल थाने के तहत आने वाले चोकडा गांव में जसवंत सिंह (50) नए ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ रहे थे तभी यह घटना हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में एक लाइनमेन की करंट लगने से मौत के बाद बिजली महकमे के एक अधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने बताया कि लाइनमेन यहां एक गांव में बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था। polish के अनुसार, पीड़ित के परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद बिजलीघर के उप स्टेशन हाउस अधिकारी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

सुपाताल तथा हनुमानताल में जल प्रदूषण का मामला एवजीटी में दायर किया......?

सुपाताल तथा हनुमानताल में जल प्रदूषण का मामला एवजीटी में दायर किया पूर्व में प्रस्तुत अवमानना याचिका में आवेदन दिया है। नगर निगम से क्षतिपूर्ति दण्ड वसूला जाने, अधिकारियों के चरिभावली में दर्ज हो । जबलपुर के मास्टर प्लान में उल्लेखित महत्वपूर्ण जात संग्राहक सुपातास एवं हनुमानताल में गंदगी समा जाने में इन तालावों का जस दुबित हुआ है, यह नगर निगम की लापरवाही है, अतः यह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अवमानना है, यह आवेदन डॉ. पी. जी. नाजपांडे तथा रजत भार्गव की ओर से एङ प्रभात यादव ने एनजीटी में पूर्व मेही वाटर बॉडीज के जल प्रदुषण संबंध में जारी अवमानना याचिका में प्रस्तुत किया है। उद्देखनिय है की डॉ. पी. जी. नाजपोडे रारा दायर याचिका - ओ. ए. 105/2017 में दि. 6-7-2020 दो एनजीटी ने आदेश दिये है की वाटर बॉडीज में दुषित जल एवं अवशिष्ठ जाने झें हो रहे प्रदुषण पर रोक लगाये, इस आदेश का उछृंघन करने वाले स्थानिय निकामे एवं नीजी व्यक्तियों से प्रतिपुर्ति वसूला जाये, दोषी अधिकारीयों के वार्षिक चरित्रावली में नाकामयाबी दर्ज करे, किंतु एनजीरी के इस आदेश का पालन नहीं किया तथा वाटर बॉडीज म...