सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जानें कौन है विनोद दुआ जिनके खिलाफ राजद्रोह का केस सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द........?

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ को supremcourt से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ शिमला में दर्ज राजद्रोह का मामाल रद्द कर दिया है। बता दें कि एक बीजेपी नेता की शिकायत के आधार पर विनोद दुआ पर दिल्ली दंगों पर केंद्रित उनके एक यूट्यूब शो को लेकर हिमाचल प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द कर दिया है। उनके खिलाफ एफआईआर में फर्जी खबरें फैलानेलोगों को भड़कानेमानहानिकारक सामग्री प्रकाशित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। कोर्ट ने राजद्रोह के मामले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामला रद्द करते हुए कहा कि अनुभवी पत्रकारों पर राजद्रोह केस दर्ज करने से पहले हाईकोर्ट जज वाली कमिटी से मंजूरी ली जाए।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, विनोद दुआ के utube  कार्यक्रम द विनोद दुआ शो’ को लेकर बीजेपी नेता श्याम ने एफआईआर दर्ज कराई थी। बीजेपी नेता का कहना है कि दुआ ने अपने शो में पीएम मोदी पर वोट पाने के खातिर मौत और आतंकी हमलों का इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाए है। बीजेपी नेता का कहना है कि इसतरह के कार्यक्रम से शांति और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा हो सकता था। इसलिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुआ ने इस एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने इस केस को रद्द कर दिया।

विनोद दुआ के सफर की पूरी कहानी

विनोद दुआ indian media की जानी-मानी हस्ती है। उन्होंने टीवी की दुनिया में एंकर, राजनीतिक टिप्पणीकार, प्रोडूसर और डायेरकर की भूमिकाएं निभाई है। पत्रकार के रूप में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 2008 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। दुआ अपने कॉलेज के दिनों के दौरान शानदार गायक होने के साथ-साथ वाद-विवाद में भी खूब हिस्सा लिया करते थे। इसके साथ ही उन्होंने साल 1980 में थिएटर से संबंधित गतिविधियों में भी शामिल हुए थे। उन्होंने जब अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल से की। युवा उम्र में ही उन्हें शो होस्ट करने का मौक मिला। इसके बाद उन्होंने युवा जन और जवान तरंग जैसे कई युवा कार्यक्रमों किए।

विनोद दुआ को वर्ष 1984 में डॉ प्रणय रॉय के साथ चुनाव विश्लेषक कार्यक्रम होस्ट करने का मौक मिला। इसके बाद उन्होंने कई शो किए जैसे, स्वीर-ए-हिंदचुनाव चुनौतीचुनाव विश्लेषणप्रतिदीन और पारख ज़ायका इंडिया का, कौन बनेगा मुख्यमंत्री। दुआ ने टीवी पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपको बता दें कि विनोद दुआ ने पद्मावती से शादी की और उनके दो बच्चे है। जिनका नाम  बकुल एवं मल्लिका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।