सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमपी जबलपुर जिला दंडाधिकारी एव कलेक्टर ............….

जबलपुर जिला दंडाधिकारी एव कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जनता कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाई । दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया सम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा में लागू होगा जनता कोरोना कर्फ्यू ।

राष्ट्रीय तेली महासंगठन मध्यप्रदेश में आक्रोश.............महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने बताया ......…...

राष्ट्रीय तेली महासंगठन मध्यप्रदेश में आक्रोश ■ सिलेंडर की व्यवस्था में जुटा था, इसी बीच कलेक्टर का काफिला = मिल गया, जिन्होंने राजेन्द्र साहू को बाहर घूमता देख उसकी वजह = जाने बिना पुलिस कर्मियों से पिटवा दिया। उक्त घटना के सामने आने के बाद राष्ट्रीय तेली महा संगठन में आक्रोश का माहोल देखा जा रहा है।  महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने बताया ■ कि साहू समाज को लगातार मध्यप्रदेश में प्रशासन द्वारा प्रताड़ति किया जा रहा है। उसी कड़ी में राजेंद्र साहू को छतरपुर जिला ■ कलेक्टर के सामने गुंडों अपराधी की तरह बेरहमी से पीटा गया। ■ इसके अलावा पूरे मध्यप्रदेश में साहू समाज को प्रशासन द्वारा प्रताड़ति किया जा रहा है। अभी पूर्व में ही जनवरी माह मव संगठन विस्तार को लेकर जिस मैरिज हाल पर हमने बैठक की, ■ उस मैरिज हाल को भी प्रशासन द्वारा शील कर दिया गया एवं

भाई के लिए ऑक्सीजन लेने जा रहे बड़े भाई राजेन्द्र साहू की गई पिटाई..........

      प्रशासन का बहुत ही खराब रवैया  भाई के लिए ऑक्सीजन लेने जा रहे बड़े भाई राजेन्द्र साहू की गई पिटाई एमपी छतरपुर। राजेन्द्र कुमार साहू  अपने भाई प्रदीप साहू जो कि कोविड का मरीज है छतरपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। राजेन्द्र का कहना है कि भाई का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था पता लगा कि चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन में पाठक जी के यहां ऑक्सीजन मिल रही हैं, तो वही  ऑक्सीजन व्यवस्था करने जा रहा था तभी पन्ना नाका पर पुलिसकर्मी ने रोका और साइड में गाड़ी खड़ी कराई,युवक की आपबीती सुनी ही नहीं सीधे लठ्ठ भांजना चालू कर दिया, इस पूरे घटनाक्रम पर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है ।

जर्नालिस्ट्स यूनियन आफ म.प्र. (JUMP)...............पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर इलाज में विशेष मदद देने के सम्बन्ध में...........

कोविड-19 की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, देश-प्रदेश में सभी तरफ हमारे अपने लोग काल के गाल में समा रहे हैं मध्य प्रदेश के पत्रकारों की बात करें तो बीते 1 महीने में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकार इसका शिकार हुए और असमय ही उनकी मृत्यु हो गई । पत्रकार (प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) अनिवार्य सेवाओं की तरह फील्ड में पूरे समय सरकार और समाज के बीच सूचना देने और जन जागृति का काम करता है। ऐसे में उसके संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है । एक श्रमजीवी पत्रकार कम वेतन और अधिक जोखिम के चलते स्वयं और परिवार के सदस्यों को भी पूरा इलाज इस महामारी में नहीं करवा पाता है । इंश्योरेंस में भी सीमाओं का बंधन हैं । ऐसे में आप जैसे संवेदनशील मुख्यमंत्री से हमारा संगठन अपेक्षा करता है कि पत्रकारों को 'कोरोना योद्धा घोषित करते हुए उसके कोविड संक्रमण का उपचार शासकीय अथवा निजी हास्पिटल में शासन के व्यय से करवाने के आदेश देकर मीडिया के साथियों का जीवन बचायेंगे आप सदैव से प्रेस के मित्रों में लोकप्रिय रहें है, और सुख-दुःख के साक्षी भी अतः आपसे निवेदन करते हैं कि पत्रकारों को अविलंब क...

लगातार हो रही कोरोना की भयावाह स्थित को देखते हुए कई युवाओ ने मिलकर एक टीम बनाई..........

       "teemsultanpurcovidleads  "  द्वारा लगातार की जा रही है लोगो की मदद...!  लगातार हो रही कोरोना की भयावाह  स्थित को देखते हुए कई युवाओ ने मिलकर एक टीम बनाई है जिसमे किसी भी तरह से  कोरोना के मरीजों को हर सम्भव  मदद दिलाने का प्रयास रहता है   हम आप को बता दे कि अभी तक कई ऐसे मरीज है जिनको इस टीम द्वारा मदद मिली है  इस टीम का सफल संचालन भाई निशांत द्विवेदी सुल्तानपुर कुलदीप तिवारी "अमेठी"  कार्तिकेय कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष "अमेठी" अभिषेक "अनुकरण " मिर्जापुर के  बहुत बड़े उधोगपति  अभिषेक त्रिपाठी भैया और अन्य बहुत सारे युवाओ का सहयोग मिला रहा है ...!

कानपुर में रीफिलिंग के दौरान फटा ऑक्सीजन सिलिंडर, 1 कर्मचारी की मौत व 2 लोग घायल..........

up kanpur के पनकी गैस प्लांट में शुक्रवार सुबह रीफिलिंग के दौरान oxygen डरटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है जबकि दूसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बकौल पुलिस, सिलिंडर संभवत कमज़ोर था जिसके चलते विस्फोट हुआ।

पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोविड-19 से कर्मचारी की मौत होने पर ₹50 लाख दे सरकार: अखिलेश yadav.............

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश yadav ने गुरुवार को ट्वीट किया पंचायत चुनावों की ड्यूटी में जिन अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की मौत कोविड 19 संक्रमण से हुई है उनके परिवारों को राज्य सरकार तत्काल ₹50 लाख की सहायता राशि दे।  उन्होंने आगे लिखा बीजेपी सरकार सुरक्षा दे अन्यथा goverment कर्मी-शिक्षक मतगणना का बहिष्कार करने पर बाध्य हो जाएंगे।

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत घटाई, अब राज्यों को 400 रुपए में मिलेगी एक डोज..............

 इंस्टीट्यूट के दाम तय करने के बाद भारत बायोटेक (Bharat Bio Tech) ने भी अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के दाम तय किए थे।  प्राइवेट अस्पतालों को कोवैक्सीन 12,00 रुपये में और राज्य सरकारों को 600 रुपये में वैक्सीन मिल रही थी। लेकिन अब राज्य सरकारों को कोवैक्सीन 400 रुपए में मिलेगी।

India Fights Corona में भारत की मदद के लिए 40 से अधिक देशों ने बढ़ाए हाथदेशों के अलावा दुनिया की दिग्गज कंपनियां भी इस संकट में भारत के मदद के लिए आगे आ रही हैं..................

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और सहायता की पेशकश की है। आज रात संयुक्त अरब अमीरात से वेंटिलेटर और फैविपिराविर दवाओं की खेप आने वाली है। उन्होंने कहा कि 40 से अधिक देशों न केवल विकसित बल्कि हमारे पड़ोसी देश मॉरिशस, बांग्लादेश और bhutan की ओर से भी सहायता की पेशकश की गई है। कोरोना महामारी संकट का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देशों और दिग्गज कंपनियों  हाथ बढ़ाया है।  अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और चीन समेत दुनिया के करीब 40 देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें से कई देशों ने medical सप्लाई भेजी हैं। सिंगापुर से oxygen समेत मेडिकल उपकरण बीते दिन भारत पहुंच चुके हैं। गुरुवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Shringla) ने इसका विवरण दिया। विदेश सचिव ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अमेरिका से अगले कुछ दिनों में तीन विशेष उड़ानें यहां आने की उम्मीद है। 

महाराष्ट्र की सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 15 may तक बढ़ाया ...........

महाराष्ट्र की सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 15 may तक बढ़ा दिया है। corona virus  संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले लॉकडाउन 30 अप्रैल तक था। राज्य में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार मंत्रीमंडल की राय थी कि लॉकडाउन लागू कर दिया जाए। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां महामारी के बेकाबू होते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके तहत आवश्यक कामों को छोड़कर state  हर तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बावजूद प्रदेश में कोरोना के मामलों पर कोई लगाम नहीं लगी। रोजाना महाराष्ट्र में 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

राहुल बजाज ने बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा जानिये वजह......…...

Bajaj Auto Limited ने 29 अप्रैल यानी आज ऐलान किया है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष  Non-Executive Chairman राहुल बजाज ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल

सिंधिया जी को ढूढने बाले को 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा...........?

 सांसाद ज्योतिराजदित्य सिंधिया जी के लापता होने का पोस्टर इस समय सोसल मीडिया हो रहा है बायरल :   जहा तक उस पोस्टर में उल्लेख किया गया है :   सिंधिया जी को ढूढने बाले को 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। : देखिए बायरल पोस्टर की हकीकत ख़बर मध्यप्रदेश :

Exit Polls: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? जानें सभी एग्जिट पोल के रिजल्ट...........

बंगाल में मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद ही केरल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए।  पश्चिम बंगाल में TMC प्रमुख ममता बनर्जी BJP को मात देकर एक बार फिर वापसी करती दिख रही हैं। वहीं, एक्जिट पोल की मानें तो असम में सीएम सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली BJP सरकार की फिर वापसी हो सकती है।  न्यूज नेशन की मानें तो भगवा दल को 65, कांग्रेस को 49, AIUDF+ को 9 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं।   REPUBLIC-CNX के मुताबिक बंगाल में BJP को 158 और TMC को 45 सीटें मिल सकती हैं। जबकि लेफ्ट को 2 सीटें मिलती दिख रही है। ABPCVoterExitPoll के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस DMK गठबंधन को 160-172 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJPपी गठबंधन को 58-70 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 7 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 72-80 सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 54-64 सीटें मिल सकत...

बेवसाइट लिंक:- www.cowin.gov.in वैक्सीन लगने की प्रारम्भ तिथि: 01 मई 2021 से ..................वैक्सीन अवश्य लगवाएं

महत्त्वपूर्ण सूचना: आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 शाम 4 बजे से लिंक Cowin.gov.in पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 मई से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा ।  बिना रजिस्ट्रेशन से किसी को भी वैक्सीन नहीं लग सकेगी। आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि समय से वैक्सीन लग सके । रजिस्ट्रेशन के अनुसार तय दिनांक और समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भ तिथि एवं समय :- 28 अप्रैल 2021, अपराह्न 04 बजे से । बैक्सेन लगवाने में 4 से 6 हफ्तों का अंतर हो बेवसाइट लिंक:- www.cowin.gov.in वैक्सीन लगने की प्रारम्भ तिथि: 01 मई 2021 से । विशेष:- उक्त लिंक के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक ही मो० न० से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वैक्सीन अवश्य लगवाएं ।

माढोताल पुलिस का जुए के फड़ पर छापानगद 790 रुपए, 2 मोबाईल एवं 8 मोटर सायकिलें जप्त........

  थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि में र विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी पानी की नकारी टंकी के पास खाली मैदान में आनन- कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए सिलेंडर पैसों की हारजीत का दांव असाटी, लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सकी। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी पुलिस को आता सभी जुआरी भाग ल करने लगे घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों तो इनके केा पकड़ा जिसने नाम पता हुई है। पूछने पर अपने नाम गोलू मंसूरी ऐसी उम्र 24 वर्ष निवासी केातवाली स्थिति चैराहा अमखेरा एवं सरवन पहुंचे, बागरी उम्र 50 वर्ष निवासी आने में दमोहनाका कोतवाली बताये सीजन जिनके पास एवं फड़ से ताश सके। के 52 पत्ते एवं 2 मोबाइल तथा जन नगद 790 रुपए एवं 8 मोटर सायकले जिनके नम्बर क्रमशः एमपी 20 एमडब्ल्यू 2228, एमपी 20 एसएम 2207, एमपी 20 केडी 7356, एमपी 20 एसएस 7379, एमपी 20 एसएन 3848, एमपी 20 एसएन 1817, एमपी 20 एसडी 9060 है एवं बिना नम्बर की एक स्कूटी जप्त की गयी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तथा 188, 269, 270 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।

आवश्यक सूचना: कोरोना नेक्सीन के लिए आये हुए फ़ोन को अटैंड न करें.........

समस्त देशवासियों को सूचित किया जाता है की कोरोना नेक्सीन के लिए आये हुए फ़ोन को अटैंड न करें।  रजिस्ट्रेशन के नाम पर आप का आधार कार्ड का नंबर मांगा जाएगा फिर कहेंगे की आप के मोबाइल पर OTP आएगा वह हम को बता दी आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और वैक्सीन आपको जल्द मिल जाएगी और जैसे ही आप OTP बताएंगे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. इसलिए आप सतर्क रहें  इस जानकारी को जन जन तक पहुंचायें और सभी को सुरक्षित रखें अगर आप वेक्सीन की किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा- एक ही देश में वैक्सीन की अलग-अलग रेट क्यों नोटिस जारी........

यूपी जयपुर  देशभर में 1 may को देश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वेक्सीनेशन । rajesthan हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और अन्य को नोटिस जारी करके पूछा है कि पूरे देश में एक ही कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग दाम क्यों  तय किए गए हैं जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने यह नोटिस वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है. मामले में अदालत 12 मई को अगली सुनवाई करेगी।  याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभय भंडारी ने कहा कि देश में एक ही वैक्सीन की तीन दरें तय की गई हैं.

यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए 17 ज़िलों में शुरू हुआ मतदान............

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाज़ीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में चुनाव हो रहा है। गौरतलब है  2 मई को होगी।