India Fights Corona में भारत की मदद के लिए 40 से अधिक देशों ने बढ़ाए हाथदेशों के अलावा दुनिया की दिग्गज कंपनियां भी इस संकट में भारत के मदद के लिए आगे आ रही हैं..................
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और सहायता की पेशकश की है। आज रात संयुक्त अरब अमीरात से वेंटिलेटर और फैविपिराविर दवाओं की खेप आने वाली है। उन्होंने कहा कि 40 से अधिक देशों न केवल विकसित बल्कि हमारे पड़ोसी देश मॉरिशस, बांग्लादेश और bhutan की ओर से भी सहायता की पेशकश की गई है।
कोरोना महामारी संकट का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देशों और दिग्गज कंपनियों हाथ बढ़ाया है।
अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और चीन समेत दुनिया के करीब 40 देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें से कई देशों ने medical सप्लाई भेजी हैं। सिंगापुर से oxygen समेत मेडिकल उपकरण बीते दिन भारत पहुंच चुके हैं। गुरुवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Shringla) ने इसका विवरण दिया।
विदेश सचिव ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अमेरिका से अगले कुछ दिनों में तीन विशेष उड़ानें यहां आने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें