सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Exit Polls: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? जानें सभी एग्जिट पोल के रिजल्ट...........

बंगाल में मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद ही केरल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए। 

पश्चिम बंगाल में TMC प्रमुख ममता बनर्जी BJP को मात देकर एक बार फिर वापसी करती दिख रही हैं। वहीं, एक्जिट पोल की मानें तो असम में सीएम सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली BJP सरकार की फिर वापसी हो सकती है। 

न्यूज नेशन की मानें तो भगवा दल को 65, कांग्रेस को 49, AIUDF+ को 9 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। 

REPUBLIC-CNX के मुताबिक बंगाल में BJP को 158 और TMC को 45 सीटें मिल सकती हैं। जबकि लेफ्ट को 2 सीटें मिलती दिख रही है।

ABPCVoterExitPoll के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस DMK गठबंधन को 160-172 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJPपी गठबंधन को 58-70 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 7 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं

Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 72-80 सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 54-64 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा भगवा पार्टी के खाते में 1-5 सीटें जा सकती हैं।

Republic-CNX Exit Poll के मुताबिक, पुड्डुचेरी में BJP + को 16-20 और कांग्रेस + को 11-13 सीटें मिल सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।