जर्नालिस्ट्स यूनियन आफ म.प्र. (JUMP)...............पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर इलाज में विशेष मदद देने के सम्बन्ध में...........
कोविड-19 की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, देश-प्रदेश में सभी तरफ हमारे अपने लोग काल के गाल में समा रहे हैं मध्य प्रदेश के पत्रकारों की बात करें तो बीते 1 महीने में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकार इसका शिकार हुए और असमय ही उनकी मृत्यु हो गई । पत्रकार (प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) अनिवार्य सेवाओं की तरह फील्ड में पूरे समय सरकार और समाज के बीच सूचना देने और जन जागृति का काम करता है। ऐसे में उसके संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है । एक श्रमजीवी पत्रकार कम वेतन और अधिक जोखिम के चलते स्वयं और परिवार के सदस्यों को भी पूरा इलाज इस महामारी में नहीं करवा पाता है । इंश्योरेंस में भी सीमाओं का बंधन हैं । ऐसे में आप जैसे संवेदनशील मुख्यमंत्री से हमारा संगठन अपेक्षा करता है कि पत्रकारों को 'कोरोना योद्धा घोषित करते हुए उसके कोविड संक्रमण का उपचार शासकीय अथवा निजी हास्पिटल में शासन के व्यय से करवाने के आदेश देकर मीडिया के साथियों का जीवन बचायेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें