सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पानी से चलने वाली कार भारत पहुंची, कब से शुरू होगी सेल पेट्रोल की बढ़ती कीमत से छुटकारा मिलेगा…………?

Delhi  @  आपके मन में महंगे पेट्रोल और डीजल Petrol and Diesel की वजह से एक बार तो ख्याल आया होगा की काश यह कार हवा य पानी ने चल पाती।

 उस दिन आपको पक्का ईश्वर ने तथास्तु बोल दिया होगा। आज अपनी वह बात सच साबित हो रही है।

 पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें कार चलाने वालों के लिए बड़ी कठिनाई बनी हुई थी। 


            पेट्रोल का खर्च बहुत ज्यादा ही होने लगा है

अब आने वाले समय में इस खर्चे से बहुत जल्द मुक्ति मिल सकती है। आपको पानी से चलने वाली कार देखने को मिल सकती है। 

हाँ यह बात सच है और पानी से चलने वाली कार भारत आ चुकी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी कार मंगवाई है, जो एक पायलट प्रोजेक्ट के लिए फरीदाबाद के तेल रिसर्च इंस्टिट्यूट में उत्पादित ग्रीन हाइड्रोजन पर चलेगी।

देश के परिवहन मंत्री नितिन ने कहा कि वह दिल्ली में उस कार को चलाएंगे, जिससे की लोगों को यकीन हो पाए की पानी से भी कोई कार चल सकती है। 

अब पानी से भी हरी  Hydrogen) हासिल करना संभव है। देश की सरकार आने वाले फ्यूचर और इस हरित हाइड्रोजन की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि उनकी ग्रीन हाइड्रोजन पर बसें, ट्रक और कार चलाने की योजना है।

 यह ग्रीन हाइड्रोजन शहरों में सीवेज के पानी Sewage Water और ठोस कचरे का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी।

 गडकरी द्वारा नागपुर में शुरू की गई 7 साल पुरानी एक परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि जहां सीवेज के पानी को अब नागपुर अपना सीवेज पानी महाराष्ट्र सरकार के बिजली संयंत्र को बेचता है और एक साल में लगभग 325 करोड़ रुपए की कमाई भी करता है।

विज्ञानं इतना आगे निकल गया है कि अब पानी से चलने वाली कार का फॉर्मूल ढूंढ लिया है। 

पानी से चलने वाली पहली कार भारत भी आ चुकी है। मगर फिलहाल ये मार्केट में नहीं आई है। इस (Car) के आम लोगो के लिए भारतीय बाज़ार में आने में कितना समय लगेगा ये अभी जानने का विषय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।