शव यात्रा रोक कर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बरेला। वार्ड नंबर 6 निवासी नीलेश साहू उर्फ नीलू साहू पिता ओंकार साहू का शव विगत दिवस परतला स्थित कुएं से बरामद किया गया। 3 नवंबर की शाम से युवक ग्राम परतला से लापता था इसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई थी किंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है अपितू सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है ।साहू समाज द्वारा आज दोपहर पोस्टमार्टम के उपरांत शव यात्रा को थाने के पास रोककर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कार कठोर दंड दिया जावे। कार्रवाई में विलंब होने की स्थिति में सामाजिक जनों द्वारा थाने का घेराव एवं प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी
प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपते समय रविकरण साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू तेली महासंगठन खुशी लाल साहू मुकेश साहू मदन साहू जितेंद्र साहू सहित बरेला नगर के सभी लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें