सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

न्यायिक कर्तव्य ब्रेकिंग न्यूज़ छोटे पैमाने पर मादक पदार्थों के व्यक्तिगत उपभोग को अपराध की श्रेणी से…………

न्यायिक कर्तव्य ब्रेकिंग


मादक पदार्थों के मामलों में सेलिब्रिटी युवाओं की हालिया हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी के मद्देनजर, सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है l
जिसमें व्यक्तिगत या दोस्तों अथवा रिश्तेदारों के उपभोग के लिए छोटे पैमाने पर मादक पदार्थों की खरीद को अपराध मुक्त करने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता जय कृष्ण सिंग का तर्क है कि NDPS अधिनियम का दुरुपयोग अधिकारियों द्वारा युवाओं को सुधारने के बजाय उन्हें कलंकित करने के लिए किया जा रहा है। सिंह ने अपनी रिट याचिका में कहा है कि जिस तरह से कथित ड्रग उपयोगकर्ताओं विशेष रूप से बॉलीवुड के बच्चों को नशीली दवाओं के इस्तेमाल के आरोप में जेल में डाल दिया गया था और ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा होने से पता चलता है कि कानून को उस भावना से लागू नहीं किया गया था, जिसने एनडीपीएस अधिनियम के अधिनियमन को प्रेरित किया था और एनसीबी कुछ बाहरी प्रभाव में काम कर रहा था।
इस संबंध में आगे तर्क दिया गया है कि, देश यह नहीं भूल सकता कि युवाओं को मीडिया की पूरी चकाचौंध में सार्वजनिक रूप से परेड कराकर और फिर उन्हें drugs सिंडिकेट का हिस्सा होने का आरोप लगाकर उन्हें जेल में डालकर और बदनाम करके उन्हें जीवन भर का आघात दिया गया है। अपनी इस कदम को प्रमाणित करने के लिए, सिंह ने कहा है कि 23 वर्षीय आर्यन खान और अरबाज खान जैसे अन्य युवाओं की एनसीबी द्वारा हाल ही में प्रतिबंधित पदार्थों के विक्रेताओं के साथ कथित बातचीत के आधार पर और इसके अलावा 6 ग्राम की मात्रा में प्रतिबंधित मादक द्रव्यों के कब्जे के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि यह उसके दोस्त से बरामद किया गया था, न कि उसके पास। इससे कानून और तथ्य के गंभीर सवाल उठते हैं।
सिंह ने कथित नशीले पदार्थों के उपयोगकर्ताओं और उन लोगों के खिलाफ स्थापित मामलों को वापस लेने के लिए केंद्र को निर्देश जारी करने की मांग की है, जो बिना किसी व्यावसायिक दृष्टि से अपने से जुड़े लोगों की खपत के लिए मादक पदार्थों की खरीद के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
NDPS ACT के आक्षेपित प्रावधानों को फिर से तैयार करने और मनोरंजन की दुनिया सहित मादक पदार्थों के उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ व्यक्तिगत उपभोग के लिए या किसी के रिश्तेदारों या प्रियजनों या लिव-इन पार्टनर या मास्टर के लिए छोटे पैमाने तक कुछ मादक पदार्थों की खरीद को अपराध मुक्त करने की मांग की है।
यह भी कहा गया है कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 27, 27ए, 37 और 54 में जबतक उपयुक्त संशोधन नहीं हो जाता तब तक इनके अनुपालन को तत्काल रोकने की आवश्यकता है क्योंकि ये प्रावधान उपभोग के साथ-साथ वितरण, निर्माण और किसी भी मादक या मन:प्रभावी पदार्थ की बिक्री के लिए दंडित करते हैं भले ही उसकी मात्रा कुछ भी हो।
याचिका में कहा गया है, riya चक्रवर्ती और उनके भाई शोबित चक्रवर्ती और अब आर्यन खान और अरबाज खान जैसे आरोपी व्यक्तियों की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हाथों इस तरह की गिरफ्तारी और 'लाइव लिंचिंग' UDHR के अनुच्छेद 3 और     आईसीपीसीआर के अनुच्छेद 6 (1) के विपरीत है, जो हर मनुष्य के पास जीवन और गरिमा का अंतर्निहित अधिकार देते हैं, वैसा अधिकार जिसमें निष्पक्ष ट्रायल शामिल है। जिसमें कहा गया है कि किसी को भी मनमाने ढंग से इससे वंचित नहीं किया जाएगा।
याचिकाकर्ता ने नशा करने वालों की पहचान करने, परामर्श देने और उनका इलाज करने और उन्हें जेल भेजकर दंडित नहीं करने के लिए केंद्र को निर्देश जारी करने की भी मांग की है।
सिंह ने अपनी रिट याचिका में एनसीबी के जोनल हेड द्वारा या तो सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा कथित तौर पर चलाए जा रहे 18 करोड़ रुपये के जबरन वसूली रैकेट के आरोपों की जांच के लिए राहत की मांग की है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।