सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिवसेना के एक नेता ने सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान लेने मांग की है…………….

शिवसेना नेता किशोर तिवारी द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी द्वारा प्रतिशोध का शिकार हो रहा है।
याचिकाकर्ता के अनुसार, NCB अधिकारी पिछले कुछ वर्षों से दुर्भावनापूर्ण शैली, दृष्टिकोण और प्रतिशोध के साथ फिल्मी हस्तियों को निशाना बना रहे हैं।
याचिका में कहा गया है :-
मैं स्वत: संज्ञान लेने के लिए आपके सम्मान के विनम्र अनुरोध के साथ वर्तमान याचिका प्रस्तुत कर रहा हूं। एनडीपीएस अधिनियम के तहत एनसीबी स्थिति का दुरुपयोग कर रही है। इसके साथ ही NDPS अधिनियम के तहत आरोपी व्यक्ति के बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित करने की कोशिश किया जा रहा है और कानून के प्रावधानों का गलत अर्थ निकालकर गरीब, निर्दोष लोगों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।यह सबसे दर्दनाक है कि विशेष अदालत ने आश्चर्यजनक रूप से जमानत अर्जी के अंतिम निपटान को स्थगित कर दिया है और आरोपी को एक सबसे अलोकतांत्रिक और अवैध तरीका जेल में रखा गया है।
याचिका में कहा गया है :-
मुंबई में एनसीबी अधिकारी के दुर्भावनापूर्ण, निरंकुश, शैली, दृष्टिकोण और गंदे प्रतिशोध के मामले पिछले दो वर्षों से चुनिंदा फिल्म सेलिब्रिटी और कुछ मॉडलों को लक्षित करना भी एक बड़ी चिंता का विषय है। एक तथ्य यह है कि मुंबई में अधिकारी की पत्नी भी मॉडल है और फिल्मी हस्तियों के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा वाली एक फिल्मी हस्ती जिनके खिलाफ उनके पति एनसीबी अधिकारी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। उपरोक्त के आलोक में मैं आपसे अनुरोध करना कर रहा हूं कि एनसीबी अधिकारी की भूमिका का पता लगाने के लिए विशेष न्यायिक जांच की जाए, जिसकी पत्नी को प्रतियोगी फिल्म सेलिब्रिटी के खिलाफ मामले गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कहा जाता है।
आर्यन खान के पास के मादक द्रव्य की कोई बरामदगी नहीं हुई थी और उसके द्वारा उपभोग का कोई सबूत नहीं मिला था। एनसीबी ने आरोप लगाया है कि उसकी व्हाट्सएप चैट ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलरों के साथ संबंध दिखाए हैं और उसकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि साजिश की जांच के लिए उसे हिरासत में रखने की आवश्यक है।
मुंबई की एक अदालत ने 14 अक्टूबर को आर्यन खान और दो अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया और आदेश बुधवार यानी 20 अक्टूबर को सुनाए जाने की संभावना है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।