सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रशासन डराने का काम करे तो उनका नाम लाल डायरी में लिख लेना, सरकार बदलते ही उन्हें ठीक करेंगे…………….

निवाड़ी के पृथ्वीपुर में कांग्रेस के पूर्व मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और वर्तमान कालापीपल विधानसभा से विधायक कुणाल चौधरी पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पृथ्वीपुर आए थे।

विधायक ने मंच से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का बिना नाम लिए उन्हें रंगा बिल्ला कहा इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री - प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए और भी आपत्तिजनक शब्द कहे l 

गुजरात से आए दो लोगों को मैं रंगा बिल्ला कहता हूं क्या बोले रंगा बिल्ला…भाइयों.. बहनों.. मित्रों.. अच्छे दिन आएंगे काला धन लाएंगे…चुनाव के बाद पूछो भैया अच्छे दिन कब आएंगे…रंगा बिल्ला कहते हैं…अब कभी नहीं आएंगे। ये तीखे हमले मंगलवार को विधायक कुणाल चौधरी ने किए। कांग्रेस से कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मुख्यमंत्री सहित पूरी भाजपा को निशाने पर लिया।

विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रशासन डराने का काम करे तो उनका नाम…लाल डायरी में जरूर लिख लेना…अगली बार सरकार बदलने के बाद उनको भी ठीक करने का काम किया जाएगा।

सीधी बात प्रशासनिक अधिकारियों से कह रहा हूं कान खोल कर सुन लो.. लोकतंत्र के संविधान के लिए काम करोगे तो ज्यादा बेहतर होगा। पता कर लेना टीकमगढ़ में गया था। एक आंदोलन करके आया था। एक थाने वाले ने ओरछा में कुछ लोगों के कपड़े उतरवा दिए थे।

उसकी वर्दी उतरवा दी थी। न मंत्री काम आएगा और न मुख्यमंत्री काम आएगा। यहां की जनता जो कहेगी वही काम आएगा।

टिप्पणियाँ

  1. नेता चाहे जितना भी भाषण दे सभी एक सिक्के के दो पहलू हैं देश के मतदाताओं को जागना होगा अपना मजबूत मंच भारतीय मतदाता महासभा
    Voters' general assembly of India
    को मजबूत करना होगा।
    एके बिंदुसार संस्थापक भारतीय मीडिया फाउंडेशन
    एवं
    संयोजक भारतीय मतदाता महासभा

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।