प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू द्वारा सोंपे गये ज्ञापन में बताया कि आवेदक पक्ष दहशत के साये में रहा है एवं ……………
विधायक और एसपी का सितम खुलकर कहेंगे हम एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष, ग्रह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद लिया ज्ञापन………
2023 के विधानसभा चुनाव में लिया जाएगा अपमान का बदला- प्रदेश अध्यक्ष
पन्ना - आजादी के 75 वर्ष बाद एवं देश के संविधान में समानता का अधिकार होने के बाद भी यह देश छुआछूत और जातिवाद की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है। एक ऐसा ही मामला पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महराजगंज से सामने आया था।
जिसमे दबंगो द्वारा जातिवाद और छुआछूत की बात कर श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में 28 नवम्बर 2021 को गये एक साहू परिवार के साथ गाली गलौच, जातिगत अपमान, जान से मारने की धमकी और जबरन बर्तन धुलवा लेने और माफी मंगवा लेने का मामला सामने आया था। यह मामला यही नही थमा था, लगातार पीड़ित साहू परिवार को परेशान किया जा रहा था, जिसके बाद पीड़ित परिवार को पन्ना पुलिस अधीक्षक के समक्ष जनसुनवाई में प्रस्तुत होकर अपना दुखडा सुनाकर न्याय और कार्यवाही की मांग करनी पड़ी थी। इसके बाद भी दबंगो पर कार्यवाही न होने और लगातार परेशान करने किया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पन्ना पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर पीड़ित परिवार एवं सामाजिक जनो से मुलाकात कर घटना क्रम की जानकारी ली। इस दौरान खास वाक्य उस वक्त देखने मिला, जब पीड़ित परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने फूल माला पहनाने का प्रयास किया तो प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि आप लोगो ने दबंगो एवं सामंत शाही सोच रखने वालों के खिलाफ आवाज उठाने का जो जज्बा दिखाया, जिसको लेकर आप लोग ही सम्मान के हकदार है, आप अपनी नही बल्कि पूरी समाज की लड़ाई लड़ रहे है क्योंकि दबंगो ने छोटी जाति का समझकर आपके साथ अन्याय किया है।
विधायक और एसपी की अनदेखी आई सामने, किया धरना प्रदर्शन
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने बताया कि पीड़ित परिवार के क्षेत्र के विधायक एवं एसपी का सितम यह बात खुलकर कहेंगे हम, उन्होंने बताया कि पूरे मामले को लेकर जब स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नही है, जबकि हकीकत यह है कि पीड़ित साहू परिवार उक्त घटना के संबंध में विधायक के पास पहुंचा था और अपना दुखड़ा सुनाया था लेकिन इसके बाद भी विधायक द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई, जो कही न कही विधायक की अनदेखी एवं अंदर-खाने की बात को साफ जाहिर करता है। इसी तरह सूचना देकर हम लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचे थे, इसके बाद भी पुलिस अधीक्षक ने साहू समाज के लोगो से मिलना मुनासिफ नही समझा और हम लोग को मिलने के लिए घंटो इंतजार कराया गया, तब कही जाकर हम लोगो ने वही धरना दिया और जमकर नारेबाजी की, जब काफी देर बात प्रदेश के गृह मंत्री को अवगत कराया गया और उनके पीए द्वारा हस्तक्षेप किया गया, तब पुलिस अधीक्षक ने साहू समाज के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की, तब प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौपकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया, इस पूरे घटना क्रम से एसपी की अनदेखी भी सामने आई है। प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने बताया कि पूरे देश मे 14 प्रतिशत साहू समाज है एवं स्थानीय क्षेत्र में करीब 20 हजार साहू समाज है अगर उक्त मामले में ठोस कार्यवाही नही की जाती तो इस अपमान का बदला आगामी 2023 के चुनाव में सकल साहू समाज के द्वारा लिया जाएगा क्योंकि कोई भी साहू समाज के बगैर चुनाव नही जीत सकता, हम अपने सम्मान, स्वाभिमान और हक अधिकार के लिए एक जुट है और वक्त आने पर परिणाम भी देखने मिलेंगे।
कार्यवाही और सुरक्षा की मांग
प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू द्वारा सोंपे गये ज्ञापन में बताया कि आवेदक पक्ष दहशत के साये में रहा है एवं उनके साथ जो घटना हुई है, उसपर कार्यवाही की जाए एवं अनावेदकगणो जगन्नाथ, रविनाथ लोधी, भरत लोधी, भगत राम लोधी, उदय लोधी सुखेन्द्र लोधी द्वारा लगातार आवेदकों को परेशान किया जा रहा है, जिसको लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, अगर पीड़ित परिवार के साथ कोई घटना होती है तो इसे बर्दास्त नही किया जाएगा और उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में दमोह जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू, युवा समाज सेवी शुभम साहू सतना, मनीष साहू रीवा, अभिलाष साहू, लखन साहू, अनिल गोल्हानी, विजय साहू, पीड़ित मोहन लाल साहू, हटा ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र महाजन, युवा ब्लाक अध्यक्ष हटा केके साहू, जिला कोषाध्यक्ष दमोह मुकेश साहू अखलेश, डीके साहू, भोले साहू, सौरभ, रामआसरे, भगवानदास, नत्थू, रामचरण, सीताराम, नरेश साहू, राम प्रताप, लखन, बल्लू साहू शिवराज, राजेन्द्र, राज विंद आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें