सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

✅ भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम👇🏻 ✅

✅ भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम👇🏻 ✅

❑ ईश्वर का निवास स्थान ➭ प्रयाग
❑ पांच नदियों की भूमि ➭ पंजाब
❑ सात टापुओं का नगर ➭ मुंबई
❑ बुनकरों का शहर ➭ पानीपत
❑ अंतरिक्ष का शहर ➭ बेंगलुरू
❑ डायमंड हार्बर ➭ कोलकाता
❑ इलेक्ट्रॉनिक नगर ➭ बेंगलुरू
❑ त्योहारों का नगर ➭ मदुरै
❑ स्वर्ण मंदिर का शहर ➭ अमृतसर
❑ महलों का शहर ➭ कोलकाता
❑ नवाबों का शहर ➭ लखनऊ
❑ इस्पात नगरी ➭ जमशेदपुर
❑ पर्वतों की रानी ➭ मसूरी
❑ रैलियों का नगर ➭ नई दिल्ली
❑ भारत का प्रवेश द्वार ➭ मुम्बई
❑ पूर्व का वेनिस ➭ कोच्चि
❑ भारत का पिट्सबर्ग ➭ जमशेदपुर
❑ भारत का मैनचेस्टर ➭ अहमदाबाद
❑ मसालों का बगीचा ➭ केरल
❑ गुलाबी नगर ➭ जयपुर
❑ क्वीन ऑफ डेकन ➭ पुणे
❑ भारत का हॉलीवुड ➭ मुंबई
❑ झीलों का नगर ➭ श्रीनगर
@omjaiswal
❑ फलोद्यानों का स्वर्ग ➭ सिक्किम
❑ पहाड़ी की मल्लिका ➭ नेतरहाट
❑ भारत का डेट्राइट ➭ पीथमपुर
❑ पूर्व का पेरिस ➭ जयपुर
❑ सॉल्ट सिटी ➭ गुजरात
❑ सोया प्रदेश ➭ मध्य प्रदेश
❑ मलय का देश ➭ कर्नाटक
❑ दक्षिण भारत की गंगा ➭ कावेरी
❑ काली नदी ➭ शारदा
❑ ब्लू माउंटेन ➭ नीलगिरी पहाड़ियां
❑ एशिया के अंडों की टोकरी ➭ आंध्र प्रदेश
❑ राजस्थान का हृदय ➭ अजमेर
❑ सुरमा नगरी ➭ बरेली
❑ खुशबुओं का शहर ➭ कन्नौज
❑ काशी की बहन ➭ गाजीपुर
❑ लीची नगर ➭ देहरादून
❑ राजस्थान का शिमला ➭ माउंट आबू
❑ कर्नाटक का रत्न ➭ मैसूर
❑ अरब सागर की रानी ➭ कोच्चि
❑ भारत का स्विट्जरलैंड ➭ कश्मीर
❑ पूर्व का स्कॉटलैंड ➭ मेघालय
❑ उत्तर भारत का मैनचेस्टर ➭ कानपुर
❑ मंदिरों और घाटों का नगर ➭ वाराणसी
❑ धान का डलिया ➭ छत्तीसगढ़
❑ भारत का पेरिस ➭ जयपुर
❑ मेघों का घर ➭ मेघालय
❑ बगीचों का शहर ➭ कपूरथला
❑ पृथ्वी का स्वर्ग ➭ श्रीनगर
❑ पहाड़ों की नगरी ➭ डुंगरपुर
❑ भारत का उद्यान ➭ बेंगलुरू
❑ भारत का बोस्टन ➭ अहमदाबाद
@omjaiswal
❑ गोल्डन सिटी ➭ अमृतसर
❑ सूती वस्त्रों की राजधानी ➭ मुंबई
❑ पवित्र नदी ➭ गंगा
❑ बिहार का शोक ➭ कोसी
❑ वृद्ध गंगा ➭ गोदावरी
❑ पश्चिम बंगाल का शोक ➭ दामोदर
❑ कोट्टायम की दादी ➭ मलयाला
❑ जुड़वा नगर --हैदराबाद ➭ सिकंदराबाद
❑ ताला नगरी ➭ अलीगढ़
❑ राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा ➭ कानपुर
❑ पेठा नगरी ➭ आगरा
❑ भारत का टॉलीवुड ➭ कोलकाता
❑ वन नगर ➭ देहरादून
❑ सूर्य नगरी ➭ जोधपुर
❑ राजस्थान का गौरव ➭ चित्तौड़गढ़
❑ कोयला नगरी ➭ धनबाद


 @omjaiswal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।