jabalpur
डाँ जामदार की गुडागडीँ नही चलेगी।
जबलपूर-डॉक्टर जितेंद्र जामदार के त्रिवेणी हेल्थकेयर राईट स्टेडियम के पास नई हास्पिटल में बाउंसरों ने मरीज के परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,अभद्रता करने वाले सिक्योरिटी गार्ड मनोज गुप्ता ने अभ्रदता की मरीजो को दाखिला होने पर बाउसरो द्वारा पहले उनसे पैसै जमा कराया जाता है।।और पैसै नही देने पर मारपीट करते है।
डाँ जामदार के लोगो की गुडागडीँ नेताओ के संरक्षण प्राप्त होनै के कारण सभी जगह की रोडो पर कब्जा जमारहै है ।प्रशासन चुप्पी साधे है।गरीबों के ठेले हटा देते है पर डाँ जामदार की गाडिया पुरी रोडो बंद करके रखती है ।आखिर जिम्मेदार कौन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें