जबलपुर। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश में साहू समाज की 14 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी राजनीतिक दलों द्वारा साहू समाज को उपेक्षित किया जाता रहा है। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा एवं 230 विधानसभा में से एक भी साहू समाज का सदस्य नहीं है। सभी.. दलों ने साहू समाज को वोट बैंक ही समझा है।
साहू समाज मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करके साहू समाज में राजनीतिक चेतना की शुरुआत करेगा। उन्होंने खंडवा लोकसभा के सभी समाज के मुखिया एवं मतदाताओं से आग्रह किया है कि साहू समाज के उम्मीदवार को अपना वोट देकर सहयोग दें। रविकरण साहू ने भाजपा प्रदेश संगठन से आग्रह किया है कि खंडना लोकसभा सीट REPLY पर साहू समाज का ही प्रत्याशी।
Hona chahiye
जवाब देंहटाएं