सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमोडिटीज में बूम-अब मचेगी share में धूम, एक्सपर्ट से जानिये कौन से शेयर करेंगे मालामाल.............

आपके पोर्टफोलियो में कमोडिटीज का तड़का लगाने के लिए CNBC AWAZB के साथ  Arihant Capital के आशीष महेश्वरी, मार्केट एक्सपर्ट  अंबरीश बालिगा और मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय जुड़ गये हैं जो कमोडिटीज से जुड़े स्टॉक बताकर आपका पोर्टफोलियो चमकाएंगे।

Arihant Capital के आशीष महेश्वरी का मालामाल करने वाला शेयरः BALRAMPUR CHINI

Ashish ने कहा कि ये शुगर सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर है। एथेनॉल और शुगर कीमतें बढ़ रही हैं। पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ने से फायदा होगा लिहाजा इसमें अच्छा मुनाफा कमाने को मिलेगा। उन्होंने कहा इसे 320 के स्तर पर खरीदें और इसमें 400 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मालामाल करने वाला शेयरः JAY SHREE TEA

अंबरीश ने कहा कि ये कंपनी चाय के साथ शुगर का भी कारोबार करती है। 2020 में चाय की कीमतें 40 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस साल भी chai की कीमतों में तेजी जारी है। वहीं सप्लाई में कमी से चाय कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं बुक वैल्यू से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर शेयर मिल रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का मालामाल करने वाला शेयरः TRIVENI ENGG

सुदीप ने कहा कि नई एथेनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी से फायदा होगा। ये शुगर कंपनियों के लिए गेम चेंजर पॉलिसी है लिहाजा इसमें खरीदारी करें।

Arihant Capital के आशीष महेश्वरी का मालामाल करने वाला शेयरः KPR MILL

आशीष ने कहा कि पिछली तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं। ये टेक्सटाइल सेक्टर का बड़ा प्लेयर है। कंपनी का टेक्सटाइल, शुगर और पावर का कामकाज है। कंपनी ने विस्तार पर करीब 600-700 करोड़  रुपये खर्च किए हैं। इसलिए विस्तार से कंपनी की कमाई बढ़ेगी। इसे 1450 के स्तर पर खरीदें और इसमें 1700 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मालामाल करने वाला शेयरः RAYMOND

अंबरीश ने कहा कि टेक्सटाइल के साथ रियल्टी में भी कंपनी कारोबार करती है। कंपनी का फैब्रिक और रियल्टी दोनों में बढ़िया प्रदर्शन रहा है। वहीं कंपनी के नतीजों ने सरप्राइज किया है। इसमें खरीदारी करें इसमें 430 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का मालामाल करने वाला शेयरः  VARDHMAN TEXTILES

सुदीप ने कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयरों को यार्न की कीमतों में उछाल से फायदा होगा लिहाजा इसमें खरीदारी करनी चाहिए।

Arihant Capital के आशीष महेश्वरी का मालामाल करने वाला शेयरः SAIL

आशीष ने कहा कि ये देश की बड़ी सरकारी स्टील कंपनी है। इसे स्टील कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इसमें आगे भी मार्जिन और मुनाफे में जोरदार उछाल की उम्मीद है। इसे 136 के स्तर पर खरीदें और इसमें 170 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मालामाल करने वाला शेयरः NELCAST

अंबरीश ने कहा कि ये कंपनी कास्टिंग के कामकाज में है। ये कंपनी स्क्रैप से स्टील बनाती है। ऑटो मोबाइल और रेलवे कंपनी के बड़े ग्राहकों में शामिल है। इसमें खरीदारी करने से फायदा होगा।

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का मालामाल करने वाला शेयरः BIRLA CORP

सुदीप ने कहा कि कंपनी को कम लागत का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं कई इलाकों में कंपनी की अच्छी मौजूदगी लिहाजा इसमें खरीदारी करने से आगे अच्छा मुनाफा मिलेगा।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।