आपके पोर्टफोलियो में कमोडिटीज का तड़का लगाने के लिए CNBC AWAZB के साथ Arihant Capital के आशीष महेश्वरी, मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा और मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय जुड़ गये हैं जो कमोडिटीज से जुड़े स्टॉक बताकर आपका पोर्टफोलियो चमकाएंगे।
Arihant Capital के आशीष महेश्वरी का मालामाल करने वाला शेयरः BALRAMPUR CHINI
Ashish ने कहा कि ये शुगर सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर है। एथेनॉल और शुगर कीमतें बढ़ रही हैं। पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ने से फायदा होगा लिहाजा इसमें अच्छा मुनाफा कमाने को मिलेगा। उन्होंने कहा इसे 320 के स्तर पर खरीदें और इसमें 400 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मालामाल करने वाला शेयरः JAY SHREE TEA
अंबरीश ने कहा कि ये कंपनी चाय के साथ शुगर का भी कारोबार करती है। 2020 में चाय की कीमतें 40 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस साल भी chai की कीमतों में तेजी जारी है। वहीं सप्लाई में कमी से चाय कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं बुक वैल्यू से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर शेयर मिल रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का मालामाल करने वाला शेयरः TRIVENI ENGG
सुदीप ने कहा कि नई एथेनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी से फायदा होगा। ये शुगर कंपनियों के लिए गेम चेंजर पॉलिसी है लिहाजा इसमें खरीदारी करें।
Arihant Capital के आशीष महेश्वरी का मालामाल करने वाला शेयरः KPR MILL
आशीष ने कहा कि पिछली तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं। ये टेक्सटाइल सेक्टर का बड़ा प्लेयर है। कंपनी का टेक्सटाइल, शुगर और पावर का कामकाज है। कंपनी ने विस्तार पर करीब 600-700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसलिए विस्तार से कंपनी की कमाई बढ़ेगी। इसे 1450 के स्तर पर खरीदें और इसमें 1700 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मालामाल करने वाला शेयरः RAYMOND
अंबरीश ने कहा कि टेक्सटाइल के साथ रियल्टी में भी कंपनी कारोबार करती है। कंपनी का फैब्रिक और रियल्टी दोनों में बढ़िया प्रदर्शन रहा है। वहीं कंपनी के नतीजों ने सरप्राइज किया है। इसमें खरीदारी करें इसमें 430 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का मालामाल करने वाला शेयरः VARDHMAN TEXTILES
सुदीप ने कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयरों को यार्न की कीमतों में उछाल से फायदा होगा लिहाजा इसमें खरीदारी करनी चाहिए।
Arihant Capital के आशीष महेश्वरी का मालामाल करने वाला शेयरः SAIL
आशीष ने कहा कि ये देश की बड़ी सरकारी स्टील कंपनी है। इसे स्टील कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इसमें आगे भी मार्जिन और मुनाफे में जोरदार उछाल की उम्मीद है। इसे 136 के स्तर पर खरीदें और इसमें 170 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का मालामाल करने वाला शेयरः NELCAST
अंबरीश ने कहा कि ये कंपनी कास्टिंग के कामकाज में है। ये कंपनी स्क्रैप से स्टील बनाती है। ऑटो मोबाइल और रेलवे कंपनी के बड़े ग्राहकों में शामिल है। इसमें खरीदारी करने से फायदा होगा।
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का मालामाल करने वाला शेयरः BIRLA CORP
सुदीप ने कहा कि कंपनी को कम लागत का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं कई इलाकों में कंपनी की अच्छी मौजूदगी लिहाजा इसमें खरीदारी करने से आगे अच्छा मुनाफा मिलेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें