माशिमं ने 10वीं बोर्ड के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास किया गया है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट जारी नहीं किया गया था। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया गया, जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होंगे। वह श्रेणी सुधार की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
पहली बार साढे चार लाख से अधिक बच्चे first श्रेणी में पास
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 4 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 9024 सेकंड डिवीजन में और 55676 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
6000 से अधिक बच्चों का परीक्षा फॉर्म निरस्त
इस परीक्षा में चार लाख 67 हजार 261 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6168 का परीक्षा फार्म रद हो गया है। बाकी बचे चार लाख 61 हजार 93 परीक्षार्थी का परिणाम जारी किया गया है। परिणाम में दो लाख 24 हजार 112 परीक्षार्थी छात्र व दो लाख 31 हजार 999 छात्राएं शामिल थीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें