सीरम के CEO अदार पूनावाला ने देश छोड़ा, कहा-चुनाव या कुंभ पर टिप्पणी करने पर सिर काटने की मिली धमकी...........
देश में corona की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। इस बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) लंदन चले गए हैं। वहां उन्होंने वैक्सीन की डिमांड के लिए बढ़ते दबाव को लेकर बातचीत की है।
adar poonawalla को सरकार ने हाल ही में Y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। पूनावाला ने The Times को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें भारत के मोस्ट पावरफुल लोग आक्रामक रूप से call करके कोविशील्ड वैक्सीन की मांग कर रहे हैं। उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसमें वैक्सीन की मांग की जा रही थी।
कंपनी ने वैक्सीन ब्रिटेन समेत 68 देशों को निर्यात करना शुरू कर दिया था। हालांकि, इसी दौरान भारत में कोरोना से स्थिति खराब होने लगी। पूनावाला ने times इंटरव्यू में कहा, हम वास्तव में सभी मदद करने के लिए हांफ (gasping) रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि भगवान भी पूर्वानुमान लगा सकते थे कि ऐसा होने वाला था। वहीं, ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कोविशील्ड की कीमत को बढ़ाए जाने के आरोप को खारिज हुए पूनावाला ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इस वैक्सीन को 🌍 earrh पर सबसे सस्ती वैक्सीन बताया। पूनावाला ने कहा कि हमने मुनाफाखोरी करने के बजाय जो भी बेहतर हो सकता था, वह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें