कुलदीप तिवारी कार्तिकेय कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष संकल्प क्रांति न्यास "भारत" व टीम से जुड़े ...........
जब पूरा प्रदेश चुनाव में व्यस्त था ,उस बीच में बड़े भैया कुलदीप तिवारी कार्तिकेय कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष संकल्प क्रांति न्यास "भारत" व टीम से जुड़े अन्य सभी मित्रो ने सभी चीजो को छोड़कर महामारी में समाज की सेवा में लगे थे कंहा ऑक्सीजन नही ,किसको एडमिट करवाना है ,प्लाज़्मा दिलवाना है जितनी भी समस्या आई लगातार सबका समाधान करने का प्रयास किया जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है व समाज के लिए आईना है कि महामारी में भी आप राजनीति में आकर उलंघन करके समाज को विगाड़ते रहे और हम समाज के लिए डट कर लड़ते रहे ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें