साइबर क्राइम भोपाल ने आनलाइन freehome डिलेवरी के नाम पर ठगी करने के संबंध एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों को चेतावनी दी है कि लोगों को कोरोना के समय में सावधान रहने की जरूरत है। शराब व खाना online फ्री फूड डिलीवरी के लिए कोई नहीं की जा रही है। ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार कोरोना कफर्यू के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आमजनों को फ्री होम डिलेवरी भोजन, शराब जैसे लुभावने आफर देकर उनके साथ ठगी करने की कोषिष की जा रही है। ठग राजधानी के कुछ चुनिंदा रेस्टारेंट व दुकानों के नाम पर ऐसा कर रहे हैं।इसलिए ऐसे आफर के झांसे में बिल्कुल नहीं आए।
अज्ञात द्वारा भेजी किसी link पर क्लीक नहीं करें।किसी प्रकार फार्म में आनलाइन जानकारी भरकर साझा नहीं करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें