फिल्म छिछोरे समेत कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल कोरोना से जंग हार गईं. मंगलवार को abhilasha इस दुनिया को छोड़कर चली गई सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार अभिलाषा बनारस में एक शूटिंग के सिलसिले में गई थीं. लेकिन जब वह मुंबई वापस लौटी तो उन्हें corona virus के कुछ लक्षण अपने अंदर नजर आए लक्षणों के साथ ही उन्होंने अपनी जांच कराईं तो वह कोरोना के पॉजेटिव पाई गईं अभिलाषा पिछले कुछ समय से ICU में एडिमिट थीं अभिलाषा पाटिल मराठी सिनेमा का बड़ा नाम अभिलाषा पाटिल मराठी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. वह कई मराठी फिल्मों जैसे ते अठ दिवस बायको देता का बायको परवास और तुझा माझा अरेंज मैरेज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं
वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो वो छिछोरे के अलावा बद्रीनाथ की दुल्हनिया गुड न्यूज और मलाल जैसी फिल्मों में भी नरज आ चुकी हैं।
अभिलाषा की मौत की खबर से उनके फैंस के बीच शोक की लहर है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें