इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्ज (ICMR)के हेड बलराम भार्गव ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन सभी
जिलों में जहां infaction दर टेस्ट किए लोगों से 10 फीसदी ज्यादा है वहां lockdown के प्रतिबंध लागू किए जाने चाहिए।उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि जिन भी जिलों में कोविड-19 इन्फेक्शन की दर हाई लेवल पर है उनमें एक और बार 6 से 8 हफ्ते का lockdown लागू होना चाहिए तभी इस जानलेवा महामारी पर नियत्रण किया जा सकेगा।
वर्तमान में भारत के 718 जिलों में से 3 चौथाई जिले ऐसे है जहां पर कोविड-19 इन्फेक्शन की दर टेस्ट किए गए लोगों से 10 फीसदी ज्यादा है। इन जिलों में दिल्ली, मुंबई और बेगलूरु जैसे मेट्रो भी शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें