PPE kit बना शादी का जोड़ा :लड़का पॉजिटिव था, शादी रुकवाने पहुंचे अफसर, बुजुर्गों की मिन्नत के आगे झुके..........
एमपी रतलाम शिकायत मिलने पर शादी रुकवाने पहुंची प्रशासन की टीम के सामने ही शादी हुई। दोनों परिवारों के 4-4 लोग ही इसमें शामिल हुए। परिवार के लोग ने कॉल पर ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
एमपी रतलाम दरअसल, प्रशासन को सोमवार को सूचना मिली थी कि कोरोना पॉजिटिव लड़के की शादी की जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने मामले पर आपत्ति जताई।
परिवारों के बुजुर्गों ने अधिकारियों से शादी न रुकवाने की गुहार लगाई। इसके बाद उन्होंने बड़े अफसरों से बात की और ppe kit इस शादी को पूरा करवाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें