राज्य सरकारों को पहले कोवीशील्ड 400 रुपए प्रति डोज के हिसाब से मिल रही थी अब यह 300 रुपए में मिलेगी
क्या है कोवैक्सीन की कीमत
सीरम इंस्टीट्यूट के दाम तय करने के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के दाम तय कर दिए है। प्राइवेट अस्पतालों को कोवैक्सीन 12,00 रुपये में और state सरकारों को 600 रुपये में वैक्सीन मिलेगी।
वहीं यह वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में दी जा रही है। कंपनी ने बताया कि Covaxin का निर्यात भी किया जाएगा। निर्यात की जाने वाली वैक्सीन की कीमत 15 से 20 डॉलर (1,123-1498 रुपए) प्रति डोज होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें