माननीय राकेश सिंह जी
सांसद(जबलपुर)
माननीय जी विनम्र निवेदन है कि इस शहर जिसने आपको 3 बार भारी मतों से सांसद बनाया है आज इस शहर को आपकी बहुत आवश्यकता है आज अस्पतालों में जहाँ ऑक्सीजन , इंजेक्शन और बिस्तर की जरूरत है वहाँ आप कहाँ है। साहब लोग मर रहे है , रानीताल में बने भाजपा कार्यलय को मरीजो के लिए खोले , जिससे हम पीड़ितो को वहाँ भर्ती कर सके - इलाज हो सके ।।। स्टेडियम या वो ट्रैन कहाँ है जिसे मरीजो के लिए बनाया गया । कृपया कर आप आगे आकर ऐसा उदाहरण दे जिससे हमारा शहर इस गंभीर बीमारी से बाहर आ सके और आपका और शहर का नाम हो सके।। साहब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में मरीजो के इलाज का इंतज़ाम कराया क्या हम ऐसा नही कर सकते है क्या ।। हम सबलोग आपके साथ हैं साहब आपको हमने और हम जैसे न जाने ऐसे कितने supporter है जिन्हें आप जानते नही लेकिन हमने आपको वोट दिया ।। और आज इस शहर को आपकी बहुत आवश्यकता है कृपया कर के इस गंभीर महामारी में हमारा साथ दे।
(आम आदमी )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें