एमपी ग्वालियर ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश वकीलों पर केस दर्ज करने से पहले बार अध्यक्ष से करें चर्चा..........
ग्वालियर वकीलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने से पहले अब थाना प्रभारियों को न केवल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, बल्कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष या सचिव से भी चर्चा करनी होगी। इसके बाद ही वकील के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने इसके संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। दरअसल, अतिरिक्त महाधिवक्ता और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने ग्वालियर एसपी अमित सांघी को पत्र लिखते हुए वकीलों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। इसमें बताया गया कि पक्षकारों द्वारा वकीलों के खिलाफ झूठे आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराकर अनुचित दबाव बनाया जाता है। वकील अपने खिलाफ हुए अपराध की शिकायत करने जब थाने जाता है, तो उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता। ये स्थिति इसलिए भी कष्टकारी होती है क्योंकि जो वकील पक्षकारों को न्याय दिलाता है, उसी वकील को अपने साथ हुए अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ये भी निर्देश दिया है कि वकील के साथ अपराध घटित होने की स्थिति में यदि मामला संज्ञेय अपराध का है, तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यदि पुलिस को ये लगेगा कि प्रकरण दर्ज करना आवश्यक नहीं है तो उस स्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष या सचिव से परामर्श कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें