सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एमपी ग्वालियर ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश वकीलों पर केस दर्ज करने से पहले बार अध्यक्ष से करें चर्चा..........

ग्वालियर वकीलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने से पहले अब थाना प्रभारियों को न केवल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, बल्कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष या सचिव से भी चर्चा करनी होगी। इसके बाद ही वकील के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने इसके संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। दरअसल, अतिरिक्त महाधिवक्ता और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने ग्वालियर एसपी अमित सांघी को पत्र लिखते हुए वकीलों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। इसमें बताया गया कि पक्षकारों द्वारा वकीलों के खिलाफ झूठे आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराकर अनुचित दबाव बनाया जाता है। वकील अपने खिलाफ हुए अपराध की शिकायत करने जब थाने जाता है, तो उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता। ये स्थिति इसलिए भी कष्टकारी होती है क्योंकि जो वकील पक्षकारों को न्याय दिलाता है, उसी वकील को अपने साथ हुए अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ये भी निर्देश दिया है कि वकील के साथ अपराध घटित होने की स्थिति में यदि मामला संज्ञेय अपराध का है, तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यदि पुलिस को ये लगेगा कि प्रकरण दर्ज करना आवश्यक नहीं है तो उस स्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष या सचिव से परामर्श कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।