अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे............
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, फरार 2 आरोपियों की तलाश , 900 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख रुपए की जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर की टीम को 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 900 पाव देशी शराब जप्त में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना गोरखपुर में दिनंाक 11-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा नगर हनुमान मंदिर के पास रामपुर में अमित काछी के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां अमित काछी के मकान के आंगन में अजय उर्फ अज्जू कुरैशी 2 व्यक्तियों के साथ खडा दिखा, पुलिस केा देखकर सभी भागने लगे, अजय उर्फ अज्जू कुरैशी एवं एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये तथा एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष उर्फ भूरा चैधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चैधरी मौहल्ला पीपल के पास रामपुर का रहने वाला बताया आंगन की तलाशी लेने पर 20 कागज के कार्टून की पेटियों मे 900 पावं देशी शराब कीमती 1 लाख रूपये की रखी मिली, आरोपी भूरा उर्फ आशीष चैधरी ने शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि अज्जू कुरैशी और अमित काछी शराब बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार आंगन मे कर रहे थे , पुलिस के आने पर अज्जू कुरेैशी और अमित काछी मौके का फायदा उठाकर दीवार कूदकर भाग गये हैं। आरोपियों द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी आशीष उर्फ भूरा चैधरी, अजय उर्फ अज्जू कुरैशी , अमित काछी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109, 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरार अजय उर्फ अज्जू कुरैशी , अमित काछी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें