सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

न्यायिक कर्तव्य समाचार : ब्रेकिंग थाना प्रभारी चरगवां श्री रितेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक शिवराम पटेल, आरक्षक रूपनारायण, कैलाश, सोनू, सुधीर, अशोक, विवेक, सौरभ की सराहनीय भूमिका रहीं।

*थाना चरगवाॅं अतंर्गत ग्राम कटोरी में सिमेंटेड रोड का पत्थरनुमा टुकड़ा पटक कर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में*

           थाना प्रभारी चरगवां रितेश पांडे ने बताया कि  दिनांक 8-4-21 की रात्रि में ग्राम कटोरी में झगड़े में एक व्यक्ति के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना पर ग्राम कटोरी पहुंचा तो  ज्ञात हुआ की प्रीतम सिंह पटैल को झगड़े में गंभीर चोट आने से प्रीतम सिंह के बेटे कैलाश पटैल द्वारा उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज ले जाया गया है, मेडिकल काॅलेज पहुंचने पर कैलाश पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कटेारी ने बताया कि वह खेती किसानी करता है उसके पिता प्रीतम सिंह उम्र 55 वर्ष खेती किसानी करते हैं तथा गांव के सरपंच कृष्ण कुमार पटैल के यहां देख रेख का काम करते है दिनंाक 8-4-21 की शाम लगभग 6 बजे पिताजी घर से गांव मे घूमने के लिये गये थे पिताजी अक्सर प्रहलाद की दुकान पर बैठा करते थे रात लगभग 9-45 बजे वह घर पर ही था उसके मोबाइल पर ग्राम कोटवार रामकुमार झारिया ने बताया कि रामदयाल के घर के पास में रोड पर तुम्हारे पिताजी पड़े हैं बहुत खून निकल रहा है जल्दी आओ तो वह तत्काल मोटर सायकल से रामकुमार के घर के पास पहुंचा देखा तो उसके पिता प्रीतम सिंह रोड में रामदयाल के घर के किनारे औंधी अवस्था में पड़े थे उनके सिर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था पास मे सीमेण्टेड रोड का एक बड़ा टुकड़ा (पत्थरनुमा) पड़ा था जिसमें खून लगा था वहीं पर रामकुमार, रामगेापाल प्रहलाद रामदास आदि लोग खड़े थे तथा गांव के अन्य लोग आ रहे थे उसने पिता को सीधा करके देखा तो बेहोश थे सिर मे गहरी चोट लगी थी माथे पर भी चोट थी तथा हाथ मे छिलने का जख्म था पिताजी की हालत गंभीर थी उसने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि उसके पिताजी की हालत कैसे हुयी है तो कोई कुछ नहीं बताया, प्राईवेट वाहन से रामकुमार झारिया और छोटू पटैल की मद्द से इलाज हेतु मेडिकल काॅलेज जबलपुर लेकर आया जहां डाक्टर ने पिताजी प्रीतम सिंह को चैक कर मृत घोषित कर दिया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंटेड रोड का एक बड़ा टुकड़ा (पत्थरनुमा) से उसके पिता जी के सिर, माथे में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है।
                घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विस्द्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
                 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपीं की शीघ्र पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षाक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगायी गयी है।
               गठित टीम द्वारा गाॅव में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि दिनाॅक 8-4-21 को रात 9-30 बजे मृतक प्रीतम सिंह पटेल का विवाद गाॅव के जम्मन पटेल से हुआ था जम्मन पटेल मारपीट करते हुये प्रीतम पटेल के सिर पर सिमेंटिड रोड का टूटा हुआ टुकडा मारकर भाग गया था, जम्मन पटेल की गाॅव मे तलाश की गयी जो नहीं मिला, जिसकी तलाश की जा रही थी ।
               दौरान तलाश के आज दिनाॅक 10-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जम्मन पटेल ग्राम सुनवारा नहर के पास के जंगल में छिपा हुआ है। टीम के द्वारा दबिश देते हुये जम्मन पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कटोरी को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया । पूछताछ पर जम्मन पटेल ने  प्रीतम पटेल के सिर पर सिमेंटिड रोड के टूटे हुये टुकडे से हमला करना स्वीकार करते हुये बताया कि उसकी गाॅव के सरपंच क्रृष्ण कुमार एवं सरपंच के यहाॅ काम करने वाले प्रीतम से पुरानी रंजिश चल रही है। दिनाॅक 8-4-21 को जब वह रात में घर जा रहा था तो प्रीतम पटेल रामदयाल के घर के सामने बैठा दिखा जो उसे देखकर गालीगलौज करने लगा, तो मारपीट करते हुये वह प्रीतम पटेल के सिर पर सिमेंटिड रोड के टूटे हुये टुकडे से हमला कर भाग गया।
 *उल्लेखनीय भूमिका* -  हत्या के आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना प्रभारी चरगवां श्री रितेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक शिवराम पटेल, आरक्षक रूपनारायण, कैलाश, सोनू, सुधीर, अशोक, विवेक, सौरभ की सराहनीय भूमिका रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।