थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति
रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि में र विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी पानी की नकारी टंकी के पास खाली मैदान में आनन- कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए सिलेंडर पैसों की हारजीत का दांव असाटी, लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सकी। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी पुलिस को आता सभी जुआरी भाग ल करने लगे घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों तो इनके केा पकड़ा जिसने नाम पता हुई है। पूछने पर अपने नाम गोलू मंसूरी ऐसी उम्र 24 वर्ष निवासी केातवाली स्थिति चैराहा अमखेरा एवं सरवन पहुंचे, बागरी उम्र 50 वर्ष निवासी आने में दमोहनाका कोतवाली बताये सीजन जिनके पास एवं फड़ से ताश सके। के 52 पत्ते एवं 2 मोबाइल तथा जन नगद 790 रुपए एवं 8 मोटर सायकले जिनके नम्बर क्रमशः एमपी 20 एमडब्ल्यू 2228, एमपी 20 एसएम 2207, एमपी 20 केडी 7356, एमपी 20 एसएस 7379, एमपी 20 एसएन 3848, एमपी 20 एसएन 1817, एमपी 20 एसडी 9060 है एवं बिना नम्बर की एक स्कूटी जप्त की गयी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तथा 188, 269, 270 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।
why are my post not share
जवाब देंहटाएं