सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके चार लोग लकी ड्रा में चयनितवाराणसी, 7 अप्रैल 2021 आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन में कोरोना की दो डोज़ लगवा चुके चार भाग्यशाली विजेताओं का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया गया। इन चार चयनित विजेताओं को 10 अप्रैल 2021 को पुरष्कृत किया जायेगा तथा इन लोगों को 2000 रुपये की धनराशि इनके खाते में सीधे ट्रान्सफर की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, वाराणसी – श्री गिरीश कुमार द्विवेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी- डॉ वीएस राय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री हरिवंश यादव की मौजूदगी में पूरे जनपद में दो डोज़ की वैक्सीन लगवा चुके 16 जनवरी 2021 से 3 अप्रैल 2021 तक 12985 हेल्थ केयर वर्कर एवं 12880 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण कार्ड की काउंटर फाइल को एक बड़े कार्टून में डाला गया। इस दौरान प्रांजल साहू , उम्र 6 वर्ष को उसमें से चार काउंटर फाइल निकालने को कहा गया। उसने बारी-बारी से चार काउंटर फाइल निकाली। इन काउंटर फाइल पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर किए तथा लकी ड्रॉ विजेता घोषित किए गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय, प्रसाशनिक अधिकारी शेषमणि तथा यूनिसेफ़ के डीएमसी डॉ शाहिद भी मौजूद रहे। इस प्रकार के थे काउंटर फाइल – कोविड -19 टीकाकरण के दौरान लाभार्थियों को टीकाकरण कार्ड दिया गया था। जिस पर पहली डोज़ की तिथि अंकित की गयी थी। तथा दूसरी डोज़ लगाने के पश्चात टीका करण कार्ड से काउंटर फाइल अलग कर टीकाकरणकर्मी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में जमा की गयी थी। इन्हीं काउंटर फाइल को लकी ड्रा में सम्मिलित किया गया। लकी ड्रॉ के विजेता –1- मीना देवी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ती, नया पुरवा, हाथी सेवापुरी 2- संतोष कुमार सिंह,डी- 59/225 सी1ए, शिवपुरवा 3- पूनम गुप्ता, एएनएम, तेंदुई, सेवापुरी 4- पशुपति नाथ सिंह, एसआई, सीआइएसएफ कॉलोनी, बाबतपुर पुरस्कार विजेता एएनएम पूनम गुप्ता ने लोगों से अपील की है सभी लोग टीका लगवाएँ जिससे वह स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकेंगे। तथा मीना देवी ने भी लोगों से अपील की है सभी लोग टीका लगवाएँ जिससे वह स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकेंगे।

कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके चार लोग लकी ड्रा में चयनित
वाराणसी, 7 अप्रैल 2021 
आज  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन में कोरोना की दो डोज़ लगवा चुके चार भाग्यशाली विजेताओं का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया गया। इन चार चयनित विजेताओं को 10 अप्रैल 2021 को पुरष्कृत किया जायेगा तथा इन लोगों को 2000 रुपये की धनराशि इनके खाते में सीधे ट्रान्सफर की जायेगी। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम  जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, वाराणसी – श्री गिरीश कुमार द्विवेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी- डॉ वीएस राय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री हरिवंश यादव की मौजूदगी में पूरे जनपद में दो डोज़ की वैक्सीन लगवा चुके 16 जनवरी 2021 से 3 अप्रैल 2021 तक 12985 हेल्थ केयर वर्कर एवं 12880 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण कार्ड की काउंटर फाइल को एक बड़े कार्टून में डाला गया। इस दौरान प्रांजल साहू , उम्र 6 वर्ष को  उसमें से चार काउंटर  फाइल निकालने को कहा गया। उसने बारी-बारी से चार काउंटर  फाइल निकाली। इन काउंटर फाइल  पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर किए तथा लकी ड्रॉ विजेता घोषित किए गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सहायक  मलेरिया अधिकारी केके राय, प्रसाशनिक अधिकारी शेषमणि तथा यूनिसेफ़ के डीएमसी डॉ शाहिद भी मौजूद रहे।   
इस प्रकार के थे काउंटर फाइल – कोविड -19  टीकाकरण के दौरान लाभार्थियों  को टीकाकरण कार्ड दिया गया था।  जिस पर पहली डोज़ की तिथि अंकित की गयी थी। तथा  दूसरी डोज़ लगाने के पश्चात टीका करण कार्ड से काउंटर फाइल अलग कर टीकाकरणकर्मी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में जमा की गयी थी।  इन्हीं काउंटर फाइल को लकी ड्रा में सम्मिलित किया गया। 
लकी ड्रॉ के विजेता –
1- मीना देवी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ती, नया पुरवा, हाथी सेवापुरी 
2- संतोष कुमार सिंह,डी- 59/225 सी1ए, शिवपुरवा 
3- पूनम गुप्ता, एएनएम, तेंदुई, सेवापुरी 
4- पशुपति नाथ सिंह, एसआई, सीआइएसएफ कॉलोनी, बाबतपुर  
पुरस्कार विजेता एएनएम पूनम गुप्ता ने लोगों से अपील की है सभी लोग टीका लगवाएँ जिससे वह स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकेंगे। तथा मीना देवी ने भी लोगों से अपील की है सभी लोग टीका लगवाएँ जिससे वह स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।