केन्द्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड अब पूरी तरह से फ्री कर दिया है। अब इस कार्ड को
घटकर बनवाने में कोई पैसा नहीं यी है। लगेगा। साथ ही अगर ■ प्रदेश आप बीमार पड़ते हैं को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। आयु ष्मान भारत योजना मोदी सरकार की सबसे अहम योजनाओं में से एक है। इसके तहत बढ़कर गरीब परिवार के लोगों को का 5 लाख तक का B और इलाज मुफ्त किया जाता है। पहले यह कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपए देने पड़ते थे। अब यह शुल्क भी हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी।
डुप्लीकेट कार्ड बनवाने में 15 रुपए का खर्च
अब तक आयुष्मान योजना के लाभार्थी सामान्य सेवा केंद्रों से पात्रता कार्ड बनवाते थे, और ऑपरेटर को 30 रुपये देना पड़ता था। अब यह फीस भी माफ कर दी गई है। हालांकि डुप्लीकेट कार्ड के लिए या फिर कार्ड दोबारा प्रिंट कराने पर 15 रुपये का शुकल लगेगा। साथ ही बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन के बाद ही कार्ड लाभार्थी को दिया जाएगा।
CSC के साथ समझौते के बाद माफ हुई फीस
केंद्र सरकार ने उरउ के साथ समझौता होने के बाद यह फीस माफ की है। उरउ एक निजी एजेंसी है जो आयुष्मान योजना का प्रॉडक्शन का काम संभालती है। यह एजेंसी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और कळ मंत्रालय के निदेर्शो पर काम करती हैं। वहीं ठलअ एक सरकारी एजेंसी है, जो इस योजना का मैनेजमेंट देखती है। नए समझौते के बाद पहली बार आयुष्मान कार्ड जारी होने पर ठलअ 20 रुपए का भुगतान उरउ को करेगी। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दृश्उ आयुष्मान कार्ड तैयार करना और सिस्टम को और बेहतर बनाना है।
पुराने कार्ड के आधार पर भी मिल सकेगा लाभ
आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए ढश्ड कार्ड जरूरी नहीं है। जिन लाभार्थियों के पास पुराने कार्ड होंगे उन्हें भी योजना का लाभ मिलगा। कार्ड से धांधली में कमी आएगी और इसके जरिए स्वास्थ्य अधिकारियों को लाभार्थियों की पहचान करने में आसानी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें