थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया 3 किलो 400 ग्राम गांजा एवं 305 पाव देशी शराब जप्त
थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि देर रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति क्रीम कलर का कुर्ता तथा सफेद रंग का पैजामा पहने है जिसके चेहरे पर हल्की सफेद दाढ़ी है अपनी पीठ पर एक काले रंग का पिटू बैग लिये है जो धनंवतरीनगर चैक से पैदल अंधमुख वाईपास तरफ जा रहा है जो बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बतायेनुसार अंधमुख वाईपास के पहले रेल्वे ब्रिज
के नीचे दबिश दी गयी जहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पीठ में काले रंग का पिट्ट बैग टांगे हुये जाते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश भारद्वाज उम्र 58 वर्ष निवासी काली चैक महावीर वार्ड केातवाली जिला सिवनी बताया जिसे जिसे सूचना से अवगत कराया गया एवं तलाशी ली गयी जो पीठ टंगे काले रंग के पिट्टू गयी जो पीठ में काले के पिटू बैग में कुल 4 बंडल हल्के मटमैले रंग के टैप से लिपटे मिले चारों बंडल खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर कुल 3 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 40 हजार रुपए का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाँ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें