सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आई.पी.एल. का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकड़े गये,आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम को 3 सटोरियों को किक्रेट का सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

आई.पी.एल. का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकड़े गये,1 लैपटाप, 1 टीव्ही, 12 मोबाइल, एंव नगदी 1250 रूपये 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है जप्त*

  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा  द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है।

              आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन  में थाना गोहलपुर की टीम को 3 सटोरियों को किक्रेट का सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

        थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि दिनांक 11-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सूजीपुरा मौहल्ला में पंकज मल्लाह अपने घर मे आईपीएल के मैच में रनों पर हार जीत का दांव लगवाकर  सट्टा लिख रहा है,  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पंकज मल्लाह के किराये के मकान में दबिश दी गयीं जहा कमरे के अंदर से टेलीविजन चलने एंव मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आयी कमरे का गेट खोलकर देखा तो 3 व्यक्ति कमरे में बैठकर टीव्ही पर आईपीएल टूर्नामेण्ट का सनराईजर हैदराबाद एवं कोलकाता नाईड राइडर का मैच लाईव देख रहे थे तथा मोबाइल फोन पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर 02 रजिस्टर एवं 1 लेपटाॅप मे हिसाब मेन्टेन कर रहे थे,  मोबाइल फोन, रजिस्टर एवं अन्य सामान रखा हुआ था तीनों नेे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज मल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी सूजी मौहल्ला स्कूल के सामने गोहलपुर, राहुल सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे छोटा फुहारा गोहलपुर, आकाश सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे बढ़ई मौहल्ला गोहलपुर बताते हुये रनों पर दांव लगवाकर क्रिकेंट का सट्टा खिलवाना  स्वीकार किया आरोपियों द्वारा मैच के रनों पर दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपियों से एक फिलिप्स कम्पनी की बाक्स वाली टीव्ही मय रिमोट , लिनेवो कम्पनी का लेपटाॅप जिसमे चार्जिंग एडाप्टर एव माउस लगा है, 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है, 4 वीवो कम्पनी के मोबाइल, 2 सेमसंग कम्पनी के मोबाइल, 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल, ,2 इंटेक्स कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 2 सेल्लेसर कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 1 आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाइल, 2 चार्जर एंव नगदी 1250 रूपये जप्त करते हुये धारा 3/4, 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
 उल्लेखनीय भूमिका- उप निरीक्षक मयंक सिंह , प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आशीष असाटी, अंदेश , अंकुुर, मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए……..? HINDI & ENGLISH

  चेक बाउंस केस में सज़ा होने पर क्या किया जाए ……..? चेक बाउंस के केस में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ,1881 की धारा 138 के अंतर्गत 2 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है। लेकिन यह इस अपराध में अधिकतम सज़ा है , अदालत साधारणतः से 6 MONTH या फिर 7 YEAR तक का कारावास देती है इसके साथ ही अभियुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 357 के अंतर्गत परिवादी को प्रतिकर दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया जाता है। यह प्रतिकर चेक राशि का दुगना भी हो सकता है। सज़ा होने पर अभियुक्त ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपील अवधि तक सज़ा को निलंबित किये जाने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता (IPC) की धारा 389(3) के अंतर्गत एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी जमानती अपराध में जमानत लेना अभियुक्त का अधिकार होता है इसलिए इस अपराध के अंतर्गत अभियुक्त को दी गई सज़ा को निलंबित कर दिया जाता है फिर यह सजा तब तक निलंबित रहती है जब तक अपील पर अदालत अपना अंतिम निर्णय नहीं दिए देती है। अंतिम निर्णय में भी यदि अपीलार्थी दोषी पाया जाता है तो अपील अदालत सज़ा को बरकरार रखते हुए अपना निर्णय दिए देती है। सत्र न्यायालय से भी सज़ा बरकरार रहन...

ब्रेकिंग -एमपी जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं ....…….....

ब्रेकिंग  -जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज कोरोना की वजह से नहीं रहे, वे कुंभ में हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगवा सकते है वैक्सीन : सेंट्रल ...…....….

यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है  गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्‍सीन सुरक्षित बताया है सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से वैक्‍सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई    एक्‍सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेन फॉर corona 19  की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्‍सीनेशनल टालना चाहिए। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है।  जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।