न्यायिक कर्तव्य ब्रेकिंग एमपी रतलाम : 25 रुपए में बनाते थे नकली रेमडेसिविर नर्सबहन खाली शीशी देती, भाई एंटीबायोटिक भरता और 8 thousand में दलालों को बेच देता, मरीजों को 35 हजार तक में मिलता.........…...
पुलिस ने शनिवार रात को जीवांश hospital पर दबिश देकर वहां के दो ड्यूटी डॉक्टर को 30 हजार लेकर इंजेक्शन की डिलीवरी देते रंगे हाथ पकड़ा था। यहां से डॉक्टर उत्सव नायक और डॉक्टरयशपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली इंजेक्शन, औजार और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त किए गए नकली इंजेक्शन और सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए sager भेजा जाएगा।
दलालों के माध्यम से यह नकली इंजेक्शन जरूरतमंद ग्राहकों तक 30 से 35 हजार रुपए तक में बिकता था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रतलाम के जीवांश हॉस्पिटल के डॉक्टर उत्सव नायक, डॉक्टर यशपाल सिंह, मेडिकल व्यवसायी प्रणव जोशी, medical collage की नर्स रीना प्रजापति, रीना का भाई पंकज प्रजापति, जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाले गोपाल मालवीय और रोहित मालवीय शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें