तुलसीघाट पर डूबे किशोर का शव गोताखोरों ने गंगा की लहरों में से निकाल लिया।
अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृत किशोर की पहचान कुलदीप सिंह (16) पुत्र धर्मेन्द्र सिंह,चांदमारी के रूप में हुई,बचाये गये किशोर अमन मिश्र और पियूष कुमार वर्मा भी बसही के ही निवासी है। तीनों घाट पर घुमने के बाद अपरान्ह में गंगा नहा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें