सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्यायिक कर्तव्य वाराणसी संवाददाता एडवोकेट आशीष के पाठक की रिपोर्ट.........https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=748207942532281&id=100020292476421&sfnsn=scwshmo

न्यायिक कर्तव्य वाराणसी संवाददाता एडवोकेट आशीष के पाठक की रिपोर्ट.........

तुलसीघाट पर डूबे किशोर का शव गोताखोरों ने गंगा की लहरों में से निकाल लिया। अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृत किशोर की पहचान कुलदीप सिंह (16) पुत्र धर्मेन्द्र सिंह,चांदमारी के रूप में हुई,बचाये गये किशोर अमन मिश्र और पियूष कुमार वर्मा भी बसही के ही निवासी है। तीनों घाट पर घुमने के बाद अपरान्ह में गंगा नहा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

मुंबई

न्यायिक कर्तव्य समाचार

धरमपुरा में आग लगने से फसल को हुए नुकसान के लिए..…... किसान को दो दिन में 12 हजार रुपये की राहत स्वीकृत जबलपुर - सिहोरा तहसील के ग्राम धरमपुरा में किसान प्रदीप पटेल के खेत में आग लगने से फसल को हुए नुकसान के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 12 हजार रुपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है। तहसीलदार सिहोरा चौरसिया के मुताबिक कृषक प्रदीप पटैल के खेत में 24 मार्च को अचानक लगी आग के कारण एक एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर फसल को हुए नुकसान का आंकलन हलका पटवारी से कराया गया था।

न्यायिक कर्तव्य समाचार

मध्यप्रदेश प्रेसक्लब और जम्प ने लगवाए पत्रकार बिरादरी को कोविड 19 के टीके

  ■ मध्यप्रदेश प्रेस क्लब (रजि.)और जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश JUMP   के तत्वावधान में हम सभी पत्रकार साथियों और उनके परिवारजनों का टीकाकरण कार्यक्रम राजधानी भोपाल के जेपी हॉस्पिटल 1250 में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में लगभग 70 से अधिक साथियों और परिवारजनों ने इसका लाभ लिया । दूसरा चरण होली उत्सव के उपरांत आयोजित किया जाएगा ,जिसमें भोपाल के सभी मीडिया के साथियों का वैक्सीनेशन होगा । वेक्सिनेशन तो एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और कोई भी साथी ,कभी भी, कहीं भी इसे लेकर राष्ट्रहित और समाज हित में सहभागी हो सकता हैं, लेकिन एक पारिवारिक वातावरण में बिना किसी झंझट के सुगमता के साथ एक ही स्थान पर इसका लाभ लेते हैं तो खुशी दुगनी हो जाती है। जो वरिष्ठ साथी गण आज पहुँचे उनका आभार…शेष युवा पत्रकार मित्र अगले चरण की प्रतीक्षा करें और फिर समवेत होकर इस टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ अवश्य लें. … जय महाकाल